दीपक चाहर अपनी बहन को अनोखे अंदाज में गेंदबाजी करते आए नजर, मालती ने लिखा, 'वी मिस आईपीएल'

Deepak Chahar: टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी बहन मालती को अनोखे अंदाज में गेंदबाजी करते आए नजर, देखें वीडियो

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 3, 2020 07:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देदीपक चाहर टीम इंडिया और आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज हैं चाहर हाल ही में अपनी बहन को अंडर आर्म बॉलिंग करते आए नजर, वीडियो हुआ वायरल

कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया भर की खेल गतिविधियां थम गई हैं। इस महामारी के कारण इस साल का आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। फैंस की तरह ही खिलाड़ी भी आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कोई नहीं कह सकता कि ये टी20 लीग कब होगी। 

इस इंतजार भरे पलों के दौरान खिलाड़ी खुद को व्यस्त रखने के लिए अनोखा तरीका अपना रहे हैं। टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने मंगलवार को एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें दीपक उन्हें गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मालती ने लिखा, 'वी मिस यू आईपीएल।'

अनोखे अंदाज में बहन को गेंद फेंकते नजर आए दीपक चहर

इस वीडियो की शुरुआत में दीपक चाहर अपने गेंदबाजी मार्क की तरफ बढ़ते हुए दिखाई देते हैं और बैकग्राउंड में कमेंटेटर संजय मांजरेकर की आवाज सुनाई देती है। अंत में वह गेंदबाजी के लिए भागते हैं लेकिन गेंद फेंकने से ठीक पहले अंडर आर्म गेंद फेंक देते हैं और स्ट्राइक पर उनकी बहन नजर आती है। मालती ड्राइव करने के लिए सामने झुकती हैं लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में चली जाती है।

ये वीडियो इस बात की बानगी देता है कि हर कोई आईपीएल को कितना मिस कर रहा है।

दीपक चाहर ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन पर 6 विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया था। चाहर धोनी की कप्तानी में तीन बार आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। पिछले साल चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए चाहर आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के जरिए वापसी पर नजरें जमाए थे, लेकिन कोरोना की वजह से इस लीग के टलने से अब उनका इंतजार लंबा हो गया है।

टॅग्स :दीपक चाहरचेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या