क्विंटन डी कॉक से विवाद पर डेविड वार्नर ने किया खुलासा, बताया- किस कारण हुआ था 'झगड़ा'

डरबन टेस्ट मैच के बाद क्विंटन और वॉर्नर के बीच हुई भिड़ंत के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है।

By IANS | Updated: March 9, 2018 12:04 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने उनकी पत्नी के बारे में अपशब्द कहे थे और इस कारण वह क्विंटन से विवाद कर बैठे। डरबन टेस्ट मैच के बाद क्विंटन और वॉर्नर के बीच हुई भिड़ंत के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। 

आईसीसी ने वॉर्नर पर उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और इसके साथ ही उनके खाते में तीन डीमैरिट अंक जोड़ दिए हैं। क्विंटन पर आईसीसी द्वारा उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है और उनके खाते में एक डीमैरिट अंक जोड़ा गया है। 

मैच के बाद जारी वीडियो फुटेज में वॉर्नर को काफी आक्रामक रूप में गुस्सा करते हुए देखा जा रहा है और इस कारण वह क्विंटन के साथ हाथापाई पर भी उतारू हो गए थे। उन्हें उनकी टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों द्वारा रोकते हुए दिखाया जा रहा है। (यहां क्लिक कर देखें डेविड वॉर्नर और क्विंटन डि कॉक के झगड़े का वीडियो)

वॉर्नर ने क्विंटन पर लगाए ये आरोप

वॉर्नर ने कहा कि मैं हमेशा अपने परिवार के लिए खड़ा रहता हूं और इस मामले में मेरी टीम के साथी खिलाड़ी भी यहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं क्विंटन को यह कहना चाहता हूं कि उन्होंने जो भी मेरे और विकेटकीपर टिम पेने के करीब आकर बोला, वह उन्हें सबके सामने जोर से कहना चाहिए था। जब उनकी टीम के साथी खिलाड़ी आए, तो वह यह कहने लगे कि उन्होंने कुछ नहीं कहा।

वॉर्नर ने कहा कि अंत में देखा जाए, तो एक पुरुष होने के नाते आप जो भी कहते हैं, वह आपको किसी की आंखों में आंखें डालकर कहना चाहिए। मेरा क्विंटन के साथ हाथापाई करने का कोई इरादा नहीं था।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरक्विंटन डी कॉकऑस्ट्रेलियासाउथ अफ़्रीकादक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलियाआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या