नई दिल्ली, 3 जून: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को लेकर एक दिलचस्प खुलासा हुआ है। सबसे तेज शतक, अर्धशतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी अपने पास रखने वाले डिविलियर्स 2015 में दुनिया का सबसे तेज शतक जड़ने से पहले बैटिंग के लिए आते हुए सीढ़ियों पर गिर गए थे।
डिविलियर्स ने 2015 में वर्ल्ड कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक वनडे में 31 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। यह रिकॉर्ड अब भी डिविलियर्स के पास है। डिविलियर्स के अच्छे दोस्तों में से एक डेल स्टेन ने सीढ़ियों से गिरने के इस घटना का खुलासा किया है। (और पढ़ें- विव रिचर्ड्स ने खोला, विराट कोहली की टीम इंडिया की आक्रामकता का राज)
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार स्टेन ने बताया, 'मुझे याद है वे (डिविलियर्स) रसेल डोमिंगो (दक्षिण अफ्रीका के तब के कोच) से लगातार कह रहे थे कि डेविड मिलर को भेजा जाए क्योंकि वह ज्यादा आक्रामक साबित होंगे। इस पर रसेल ने कहा, नहीं तुम जाओ। एबी अपनी बात पर अड़े थे लेकिन आखिरकार जाने के लिए तैयार हो गए और भागते हुए चेंजिग रूम से बाहर गए।'
स्टेन ने अनुसार, 'वांडर्रस में जब आप चेंज रूप से बाहर जाते हैं तो वहां कुछ सीढ़ियां हैं। वह (डिविलियर्स) जैसे ही दौड़े पहली सीढ़ी पर गिर पड़े। यह टीवी में रिकॉर्ड नहीं हो सका। जब वह मैदान पर आए तो शांत लगे लेकिन उस समय तो वे अपने चेहरे के बल ही गिरे थे।'
दुनिया के पूर्व नंबर एक तेज गेंदबाज स्टेन ने ये भी बताया कि एबी की ओर से अब तक खेली गई वह उनकी सबसे पसंदीदा पारी है। डिविलियर्स ने उस मैच में 44 गेंदों पर 149 रन बनाए थे। इसमें 16 छक्के शामिल थे। इस पारी में डिविलियर्स ने 16 गेंदों पर 50 रन बनाते हुए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया था। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में दो विकेट खोकर 439 रन बनाए। इसके जवाब में कैरिबियाई टीम 7 विकेट खोकर 291 रन ही बना सकी। (और पढ़ें- पिता के अंतिम संस्कार के बाद श्रीलंकाई टीम में 'लौटेगा' ये क्रिकेटर, विंडीज दौरे से नाम लिया था वापस)