CWC ODI World Cup 2023 Indian team journey: फाइनल में पहुंचने तक सफर, लगातार 10 जीत, ऑस्ट्रेलिया 11 के साथ सबसे आगे, देखें रिकॉर्ड

CWC ODI World Cup 2023 Indian team's journey to reach World Cup final: विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 16, 2023 12:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देसेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़कर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।भारत इससे पहले 1987, 1996, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था।चार साल पहले मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड ने उसका विजय अभियान थामा था।

CWC ODI World Cup 2023 Indian team's journey to reach World Cup final: बुधवार की रात वानखेड़े स्टेडियम में खुशी का माहौल उस समय खत्म हो गया, जब टीम की एकजुटता के दम पर भारतीय टीम विश्व कप सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से आगे निकल गई। विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने वाला 50वां वनडे शतक और श्रेयस अय्यर का शतक ने फैंस को नाचने पर मजबूर कर दिया। 

मोहम्मद शमी के 57 रन पर सात विकेट ने सोने पर सुहागा कर दिया। सभी ने मिलकर अद्भुत प्रदर्शन किया और भारत ने केन विलियमसन की टीम को 70 रनों से हरा दिया। भारत के चार विकेट पर 397 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पारी 48.5 ओवर में 327 रन पर समाप्त हुई। भारतीय टीम ने आईसीसी 2023 विश्व कप में कमाल और धमाल कर दिया। 

भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर 12 साल के बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचा। इस मैच में 724 रन बने और सुपर शमी सात विकेट लेने में सफल रहे। मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में इसी प्रतिद्वंद्वी से हारने के बाद रोहित शर्मा की टीम ने पासा पलट दिया और अब अहमदाबाद में रविवार को होने वाले फाइनल में उतरेंगे, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल के विजेता का इंतजार करेंगे।

विश्व कप फाइनल तक भारत की अजेय यात्रा इस प्रकारः

पहला मैच: भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया।

दूसरा मैच: भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया।

तीसरा मैच: भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया।

चौथा मैच: भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया।

पांचवां मैच: भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया।

छठा मैच: भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।

सातवां मैच: भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया।

आठवां मैच: भारत ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया।

नौवां मैच: भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया।

सेमीफाइनल: भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया।

एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक विकेटः

27 - मिचेल स्टार्क (2019)

26 - ग्लेन मैकग्राथ (2007)

23 - चामिंडा वास (2003)

23 - मुथैया मुरलीधरन (2007)

23 - शॉन टैट (2007)

23 - मोहम्मद शमी (2023)

भारत के लिए पिछला रिकॉर्ड: 21 - जहीर खान (2011)

विश्व कप मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ीः

7/15 - ग्लेन मैकग्राथ (एयूएस) बनाम एनएएम, पोटचेफस्ट्रूम, 2003

7/20 - एंडी बिचेल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, गक़ेबरहा, 2003

7/33 - टिम साउदी (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, वेलिंगटन, 2015

7/51 - विंस्टन डेविस (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स, 1983

7/57 - मोहम्मद शमी (IND) बनाम NZ, मुंबई WS, 2023

WC नॉकआउट का पिछला रिकॉर्ड:

गैरी गिल्मर (AUS) द्वारा 6/14 बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1975

विश्व कप में सर्वाधिक पांच विकेट

4 - मोहम्मद शमी

3-मिशेल स्टार्क

शमी एक विश्व कप संस्करण में तीन बार पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपटीम इंडियामोहम्मद शमीजसप्रीत बुमराहरोहित शर्मान्यूजीलैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसीबीसीसीआईबाबर आजमकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या