CWC 2023: वार्नर दो एकदिवसीय विश्व कप संस्करणों में 500 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने, ऐसा करने वाले हैं दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2019 में विश्व कप के आखिरी संस्करण में 647 रन बनाए थे। जबकि मौजूदा वर्ल्ड कप में वह 10 मैचों में 52.80 की औसत से 528 रन बनाए हैं। 

By रुस्तम राणा | Updated: November 16, 2023 20:42 IST

Open in App
ठळक मुद्देबाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2019 में विश्व कप के आखिरी संस्करण में 647 रन बनाए थेजबकि मौजूदा वर्ल्ड कप में वह 10 मैचों में 52.80 की औसत से 528 रन बनाए हैंदो विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाने वाले तेंदुलकर और रोहित शर्मा के बाद वह तीसरे बल्लेबाज हैं

ODI World Cup 2023: डेविड वार्नर गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान दो अलग-अलग एकदिवसीय विश्व कप संस्करणों में 500 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2019 में विश्व कप के आखिरी संस्करण में 647 रन बनाए थे। जबकि मौजूदा वर्ल्ड कप में वह 10 मैचों में 52.80 की औसत से 528 रन बनाए हैं। 

विश्व कप में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (2007), मैथ्यू हेडन (2007) और एरोन फिंच (2019) हैं। वार्नर दो विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज हैं - भारतीय सचिन तेंदुलकर (1996 और 2003) और रोहित शर्मा के बाद ( 2019 और 2023)।

वर्ल्ड कप 2023 के इस फाइनल मुकाबले में वार्नर ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 29 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए ट्रेविस (62 रन) के साथ 60 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज वर्ल्ड कप के इस संस्करण में 2 शतक भी जड़ चुके हैं। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपडेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या