मुंबई: आईपीएल 2022 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने चेन्नई के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब ने 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा रनों का योगदान लियाम लिविंग्स्टोन का रहा, जिन्होंने महज 27 गेंदों में 50 रन जड़े। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रनों की तूफानी पारी खेली।
जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भनुका राजपक्षे (9) भी रन आउट होकर जल्दी से चलते बने। जितेश शर्मा ने जरूर 17 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। एक वक्त लग रहा था कि पंजाब का स्कोर 200 के पार पहुंचेगा, लेकिन बाद में चेन्नई के गेंदबाजों ने वापसी की और एक समय के अंतराल के बाद जल्दी-जल्दी विकेट गिराते रहे। सीएसके के गेंदबाज क्रिस जोर्डन और प्रिटोरियस को 2-2 विकेट मिले। जबकि मुकेश चौधरी, ब्रावो और कप्तान जडेजा को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिले हैं। पंजाब ने इस मुकाबले के लिए जहां दो बदलाव किए हैं तो वहीं सीएसके ने एक खिलाड़ी को बदला है। पंजाब में हरप्रीत बरार की जगह वैभव को लिया गया है और राज बावा की जगह जितेश को लाया गया है। वहीं चेन्नई में तुषार की जगह क्रिस जोर्डन को लाया गया है।
टीमें इस प्रकार हैं -
Punjab Kings (Playing XI): मयंक अग्रवाल (c), शिखर धवन, भनुका राजपक्षे (w), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोरा
Chennai Super Kings (Playing XI): ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा (c), एमएस धोनी (w), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी