टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड टीम से जुड़े सीएसके के कोच फ्लेमिंग

By भाषा | Updated: October 16, 2021 16:42 IST

Open in App

दुबई, 16 अक्टूबर चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल विजेता मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग शनिवार को अल्पकाल के लिये टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़ गए ।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग के मार्गदर्शन में चेन्नई ने शुक्रवार को चौथी बार आईपीएल खिताब जीता । इसके एक दिन बाद ही वह न्यूजीलैंड टीम के शिविर में पहुंच गए ।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया ,‘‘ आईपीएल फाइनल से सीधे । चेन्नई के आईपीएल विजेता कोच स्टीफन फ्लेमिंग टी20 विश्व कप से पहले कुछ दिन के लिये न्यूजीलैंड टीम से जुड़े ।’’

न्यूजीलैंड को पहला मैच 26 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है । इसके तीन दिन बाद न्यूजीलैंड टीम भारत से खेलेगी ।

टी20 विश्व कप यूएई और ओमान में रविवार से शुरू होगा जबकि फाइनल 14 नवंबर को खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या