सीएसए ने कोविड-19 के कारण दूसरी बार एमएसएल को रद्द किया

By भाषा | Updated: December 20, 2021 20:31 IST

Open in App

जोहानिसबर्ग, 20 दिसंबर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को बताया कि टी20 मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) को कोविड-19 महामारी के कारण दूसरी बार रद्द कर दिया गया है।

एमएसएल का आयोजन फरवरी में होना था लेकिन बोर्ड ने कहा कि कोविड के ओमिक्रोन स्वरूप के प्रसार के बाद कई देशों के दक्षिण अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध के कारण उसे इस टूर्नामेंट को रद्द करने को बाध्य होना पड़ा।

इससे पहले 2020 सत्र को भी महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था।

सीएसए के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, ‘‘एमएसएल के 2021 सत्र को रद्द करने के फैसले का मतलब है कि सीएसएल और इसके रणनीतिक साझेदारों को कोविड-19 के बाद टूर्नामेंट में बदलाव और समीक्षा करके बाजार और अपनी व्यावसायिक स्थिति को दोबारा हासिल करने का मौका मिलेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए एमएसएल की जगह घरेलू सीएसए टी20 चैलेंज का आयोजन होगा जिसमें आठ डिविजन की टीम हिस्सा लेंगी और यह टूर्नामेंट फरवरी 2022 में होगा।’’

दक्षिण अफ्रीका में पिछले हफ्ते चौथी लहर के कारण कोविड-19 के रिकॉर्ड दैनिक मामले सामने आए। माना जा रहा है कि चौथी लहर का कारण ओमिक्रोन स्वरूप है।

रविवार को सीएसए ने कोविड-19 के डर के कारण एहतियाती तौर पर चार दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरीज के बाकी दौर के मुकाबले स्थगित कर दिए थे। यह देश की शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से एक हफ्ते पहले एमएसएल को रद्द करने की घोषणा की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या