Video: हरभजन सिंह ने रिलीज किया तीसरा एल्बम, बताया कैसा हो भगत सिंह का भारत

टीम इंडिया के टर्बनेटर ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एक गाना रिलीज किया है।

By सुमित राय | Updated: March 21, 2018 09:31 IST

Open in App

टीम इंडिया के टर्बनेटर ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एक गाना रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने गाने के माध्यम से शहीद-ए-आजम के विशिष्ट मूल्यों को बताने का प्रयास किया है। हरभजन ने अपने 5 मिनट 9 सेकेंड के गाने में बताया है कि 23 साल की उम्र में देश पर कुर्बान होने वाले भगत सिंह की सोच आज की युवा पीढ़ी कितना अपना पाई है।

हरभजन ने अपने गाने के जरिए  देश के युवाओं से भगत सिंह के सपनों का देश बनाने की अपील की है। इसके जरिए भज्जी ने कहा कि भगत सिंह नोटों पर नहीं, युवाओं के चरित्र पर दिखना चाहता है। इस गीत में हरभजन सिंह ने भगत सिंह को साल में दो-तीन दिन याद करने वाले लोगों और उन गीतकारों पर कटाक्ष किया है, जो भगत सिंह की सोच को छोड़ कर गलत गीत गा रहे हैं।

हरभजन सिंह ने कहा कि अपने गाने के जरिए देश के युवाओं को ये मैसेज देना चाहते हैं कि भगत सिंह ने जो कुर्बानी दी, उससे आपको कुछ सीखना चाहिए और वो करना चाहिए, जो भगत सिंह चाहते थे। इसके साथ ही हरभजन ने नशे के दलदह में फंसी पंजाब की युवा पीढ़ी को बाहर निकलने की अपील की है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से लोगों को युवा पीढ़ी को संभालने, पानी दूषित होने से बचाने तथा पंजाबी भाषा में लचर गायकी के चलते आ रही गिरावट को रोकने में अपना बनता सहयोग देने की अपील की है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :हरभजन सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या