कोरोना वायरस से बचने के लिए टीम इंडिया नहीं करेगी ये काम, साउथ अफ्रीकी टीम को नहीं है इससे डर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 12 मार्च को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा।

By भाषा | Updated: March 11, 2020 17:09 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने से बच सकती है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कहा कि वे इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे।

धर्मशाला। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बुधवार को कहा कि डॉक्टर अगर सलाह देते हैं तो भारतीय टीम गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने से बच सकती है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कहा कि वे गुरुवार को पहले एकदिवसीय के दौरान इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे। भुवनेश्वर ने हालांकि कहा कि इस पर फैसला बुधवार को टीम बैठक के दौरान टीम डॉक्टर लेंगे।

स्पोर्ट्स हर्निया से उबरने के बाद टीम में वापसी करने वाले भुवनेश्वर ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने इस बारे (लार का इस्तेमाल नहीं करने पर) में सोचा, लेकिन मैं अभी यह नहीं कह सकता कि हम लार का इस्तेमाल नहीं करेंगे, क्योंकि अगर हम लार का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो फिर गेंद को चमकाएंगे कैसे। ऐसा नहीं करने पर हमारे खिलाफ रन बनेंगे और आप लोग बोलोगे कि हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह वैध मुद्दा है और देखते हैं कि आज टीम बैठक में क्या होता है और हमें जो भी निर्देश मिलेंगे या जो भी सर्वश्रेष्ठ विकल्प होगा, हम वह करेंगे। यह सब टीम डॉक्टर और उनकी सलाह पर निर्भर करता है।’’

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक ने हालांकि कहा कि मेहमान टीम गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल जारी रखेगी, क्योंकि वे विषाणु से प्रभावित नहीं हैं। डिकॉक ने कहा, ‘‘हम कोरोना वायरस से जुड़ी चिंता को समझ सकते हैं, लेकिन इससे चीजें नहीं बदलेंगी। साफ सफाई बड़ी चीज है। हाथ धोना, आप किसी तरह खांसते या छींकते हैं। यह ये सुनिश्चित करने पर निर्भर होता है कि आप कैसे निजी साफ सफाई रखते हैं और अगर आप ऐसा करते हैं तो आप ठीक रहेंगे। सतर्क रहिए कि आप किस चीज को छू रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दोनों टीमें स्वस्थ हैं। भारत आते हुए हमारी जांच हुई है इसलिए मुझे लगता है कि हम अब भी गेंद को चमकाएंगे। हमारे टीम डॉक्टर और प्रबंधन ने सुनिश्चित किया है कि हम सभी फिट रहें और कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हों इसलिए हम गेंद को चमकाते रहेंगे।’’

भारत में कोरोना वायरस के 40 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच भुवनेश्वर ने कहा कि वे इस मुश्किल समय में हर संभव एहतियात बरत रहे हैं। उन्होंने हालांकि इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग पर इस खतरनाक बीमारी का असर पड़ेगा या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘आप अभी कुछ नहीं कह सकते क्योंकि यह भारत में गंभीर स्थिति बन रहा है। लेकिन हम हर संभव एहतियाती कदम उठा रहे हैं। हमारे साथ टीम डाक्टर है और वह हमें निर्देश दे रहा है कि क्या करना है और क्या नहीं। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि यह नहीं फैलेगा।’’

अन्य टीमों की तरह भारतीय खिलाड़ियों को भी प्रशंसकों से दूर रहने को कहा गया है। भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘टीम डाक्टर ने निर्देश दिए हैं कि क्या करें और क्या नहीं। जैसे साफ-सफाई बनाए रखें, नियमित तौर पर हाथ धोएं और प्रशंसकों के करीब नहीं जाएं।’’

दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने कहा कि भारत में रहने के दौरान संक्रमण के खतरे को देखते हुए टीम हाथ मिलाने से बच सकती है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी मेडिकल और सुरक्षा टीम के स्वीकृति देने पर दौरे की हामी भरी।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाकोरोना वायरसभुवनेश्वर कुमारक्विंटन डी कॉकभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या