चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

By भाषा | Updated: September 24, 2021 19:45 IST

Open in App

शारजाह, 24 सितंबर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन आरसीबी ने सचिन बेबी और काइल जैमीसन की जगह नवदीप सैनी और टिम डेविड (पदार्पण करेंगे) को उतारा है।

इससे पहले धूल भरी आंधी के कारण टॉस होने में विलंब हुआ।

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को 23 साल पहले शारजाह पर धूल भरी आंधी भी याद आ गयी जब सचिन तेंदुलकर ने 1998 में कोका कोला कप त्रिकोणीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी लेकिन टीम मैच हार गयी थी। पर इसके बावजूद टीम फाइनल में पहुंची थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या