BCCI पाकिस्तान नहीं भेजेगी भारतीय टीम, अधर में लटका इस टूर्नामेंट का आयोजन

BCCI: एशिया इमर्जिंग नेशंस कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा बीसीसीआई

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 2, 2018 10:23 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अप्रैल में पाकिस्तान में होने वाले एशिया इमर्जिंग नेशंस कप में टीम भेजने से इनकार कर दिया है। इससे इस टूर्नामेंट के पाकिस्तान में आयोजन पर सवालिया निशान लग गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि इस वजह से टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के बजाय श्रीलंका या बांग्लादेश में हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी अधिकारी का कहना है कि वे अप्रैल में इस टूर्नामेंट के आयोजन पर इसी बात पर सहमत हुए थे कि सभी देश इसमें भाग लेंगे। 

बीसीसीआई के इस निर्णय के बाद पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी, जो एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के भी अध्यक्ष हैं, ने कहा है कि वे कोलंबो में होने वाली बैठक में एशिया इमर्जिंग नेशन कप पर अंतिम फैसला लिय जाएगा। इस बैठक में सितंबर में भारत में होने वाले एशिया कप को लेकर भी फैसला किया जाएगा, जिसके लिए पाकिस्तान का कहना है कि इसमें उसकी भागीदारी कुछ शर्तों के तहत ही हो सकती है।

साथ ही नजम सेठी ने कहा है कि वह अप्रैल में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में वह तभी हिस्सा लेंगे जब आईसीसी उनके लिए भारत से वीजा का इंतजाम करेगी। सेठी ने कहा, 'मुझे भारत आने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर भारतीय अधिकारी वीजा जारी करेंगे तभी मैं आईसीसी बैठक में हिस्सा लेने भारत जाऊंगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इस मामले से आईसीसी को निपटना चाहिए।'

सेठी ने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की अगली बैठक में एशिया इमर्जिंग कप और एशिया कप की तारीखों और जगह पर फैसला लिया जाएगा।

टॅग्स :बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या