BAN vs IND, 2nd Test: पहले दिन बांग्लादेश 227 पर ऑल आउट, अश्विन-उमेश यादव ने झटके 4-4 विकेट, भारत का स्कोर 19/0

बांग्लादेश की पहले दिन के 73.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम की ओर से मोमिनल हक ने सर्वाधि 84 रनों की पारी खेली। उन्होने 157 गेंदों का सामना किया। अपनी पारी में हक ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया।

By रुस्तम राणा | Updated: December 22, 2022 16:42 IST

Open in App
ठळक मुद्दे मेजबान टीम की ओर से मोमिनल हक ने सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेलीभारत की ओर स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 4-4 विकेट लिएजबकि 2 विकेट काफी लंबे समय बाद टेस्ट खेल रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 2 विकेट झटके

Bangladesh vs India, 2nd Test: बांग्लादेश और भारत के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में पहले दिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहली पारी में 227 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि भारत बिना विकेट गंवाए 19 रनों पर खेल रहा है। भारत की ओर स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 4-4 विकेट लिए हैं। जबकि 2 विकेट काफी लंबे समय बाद टेस्ट खेल रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 2 विकेट झटके। 

बांग्लादेश की पहले दिन के 73.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम की ओर से मोमिनल हक ने सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली। उन्होने 157 गेंदों का सामना किया। अपनी पारी में हक ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश टीम की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 26 रन बनाए। 

दोनों देशों के बीच चल रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज के बीच केवल 39 रनों की साझेदारी रही। पिछले मैच में शतक लगाने वाले जाकिर हसन जयदेव उनादकट की गेंद पर कप्तान केएल राहुल के हाथों में कैच थमा बैठे। उन्होंने केवल 15 रन बनाए। 

इसके बाद शंटो भी चलते बने। 39 रन पर बांग्लादेश ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। मोमिनुल संभलकर खेले, लेकिन अन्य बल्लेबाज उनके साथ कदम से कदम नहीं मिला सके। बांग्लादेश के 4 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा छूने से नाकाम रहे। इनमें नुरूल हसन (6 रन), तस्किन अहमद (1), तैजुल इस्लाम (4 नाबाद) और खलील अहमद (0) शामिल हैं। 

भारतीय गेंदबाजी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर अपनी प्रधानता बनाए रखी। मेजबान टीम के बल्लेबाज भारतीय अटैकर के सामने दबाव में दिखे और इसी दबाव को चलते उन्होंने एक के बाद एक अपना विकेट गंवाया। भारत दो टेस्ट मैचों की इस शृंखला में 1-0 से आगे है। 

टॅग्स :टीम इंडियाबांग्लादेश क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेटउमेश यादव
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या