Bangladesh vs Afghanistan World Cup 2023:आईसीसी वनडे विश्वकप में आज (7 अक्टूबर) को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच है। यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे से धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में बंग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
दोनों ही टीमों का ये पहला मुकाबला है। जाहिर है कि दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर विश्वकप अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से करना चाहेंगी। कागजों पर बांग्लादेश का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई देता है लेकिन अफगानिस्तान की टीम में कुछ मैच विजेता खिलाड़ी हैं। अफगानिस्तान में राशिद खान और मुजीब उर रहमान किसी भी समय मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।
अगर बांग्लादेश की बात करें तो अनुभवी कप्तान शाकिब की अगुवाई में टीम संतुलित नजर आती है। विश्व कप में बंगलादेश का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए द्विपक्षीय एकदिवसीय मुकाबलों में बंग्लादेश ने कुल खेले गए 15 मुकाबलों में 9 में जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान ने छह मुकाबले जीते हैं।
धर्मशाला में मौसम ठंढा है। इस समय तापमान 20 डिग्री के आसपास है और सूर्य चमक रहा है। बारिश की संभावना नगण्य है। यानि एक शानदार मैच के लिए माहौल बिल्कुल अनूकुल है। धर्मशाला काफी ऊंचाई पर स्थित है और गेंद यहां काफी हरकत करती है। इस मैदान में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। यहां बल्लेबाजों को नई गेंद के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत होती है। तेज गेंदबाजी के मामले में बांग्लादेश थोड़ी बेहतर स्थिति में है। उनके तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं।
अफगानिस्तान ने इस साल की शुरुआत में द्विपक्षीय श्रृंखला में चटगांव में बांग्लादेश को 2-1 से हराया था। इससे उनका आत्मविश्वास थोड़ा ऊपर है। हालांकि 2019 विश्व कप उनके लिए भूलने लायक रहा और वे अपना कोई भी मैच जीतने में असफल रहे। हालाँकि, हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान ऐसी टीम है जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। मैच से पहले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि इस टीम के साथ, हमने पिछले 2-3 वर्षों से वास्तव में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि हम वर्तमान के बारे में सोच रहे हैं, अतीत अब जा चुका है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान -- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
बांग्लादेश -- तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान