Bangladesh vs Afghanistan 2023: अफगानिस्तान के सामने 662 रन का लक्ष्य, टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी

Bangladesh vs Afghanistan 2023: नजमुल हुसैन और मोमिनुल हक के शतकों की मदद से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में 662 रन का दुरुह लक्ष्य रखकर जीत का मार्ग लगभग प्रशस्त कर लिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 16, 2023 18:58 IST2023-06-16T18:57:41+5:302023-06-16T18:58:41+5:30

Bangladesh vs Afghanistan 2023 BAN 382-425-4 AFG 146-45-2 Najmul Hossain Shanto 124 and 146 runs Second Bangladesh player score century both innings | Bangladesh vs Afghanistan 2023: अफगानिस्तान के सामने 662 रन का लक्ष्य, टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी

बांग्लादेश ने 662 रन का लक्ष्य दिया है। 

Highlightsनजमुल ने पहली पारी में 146 के बाद दूसरी पारी में 124 रन बनाये।बांग्लादेश ने 662 रन का लक्ष्य दिया है। कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज रहे मोमिनुल 121 रन बनाकर नाबाद रहे।

Bangladesh vs Afghanistan 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच में नकेल कस दिया है। तीसरे दिन के खेल समाप्त होने पर अफगानिस्तान की टीम 45 रन पर 2 विकेट गंवा दिया है। बांग्लादेश ने 662 रन का लक्ष्य दिया है। 

नजमुल हुसैन शंटो ने कमाल कर दिया और टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज रहे मोमिनुल 121 रन बनाकर नाबाद रहे। मोमिनुल भी फॉर्म में लौटे और शतक भी जमाया।

कप्तान लिटन दास ने मौके को भुनाया और अर्धशतक बनाया और बांग्लादेश ने 662 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। अफगानिस्तान की शुरुआत सबसे खराब रही, इब्राहिम जादरान के रूप में पहली ही गेंद पर एक विकेट गंवा दिया। अब्दुल मलिक भी सस्ते में आउट हुए।

बांग्लादेश ने दूसरी पारी चार विकेट पर 425 रन पर घोषित की। अफगानिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दो विकेट 45 रन पर गंवा दिये थे। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा । अफगानिस्तान अभी भी 617 रन पीछे है और दो दिन का खेल बाकी है।

उसके कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को तसकीन अहमद का बाउंसर सिर में लगने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। अफगानिस्तान के गेंदबाज कोई मौका नहीं बना सके जबकि बांग्लादेश के बल्लेबाज ढीली गेंदों को नसीहत देते रहे। सलामी बल्लेबाज जाकिर हुसैन ने 95 गेंद में 71 रन बनाये लेकिन तीसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए।

सीमित ओवरों के अंदाज में खेलते हुए नजमुल ने अपना चौथा टेस्ट शतक 115 गेंद में पूरा किया। वहीं 151 गेंद की पारी में 15 चौके जड़ने के बाद शांतो आउट हो गए। अनुभवी मुशफिकुर रहीम छक्का जड़ने के बाद कलाई के स्पिनर जाहिर खान का अगला शिकार बने। इसके बाद मोमिनुल और लिटन दास ने डटकर बल्लेबाजी की। लिटन 66 रन बनाकर नाबाद रहे।

Open in app