Bangladesh vs Afghanistan 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट पर शिकंजा कस दिया है। दूसरे दिन विकेटों की पतझड़ के बीच एक विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं। कुल बढ़त 370 रन की हो गई और 9 विकेट शेष है। अभी खेल में तीन दिन बाकी है। दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 16 विकेट गिरे।
दूसरे दिन की समाप्ति के बाद बांग्लादेश 370 रन की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में है। मेजबान टीम ने सुबह के सत्र में 20 रन पर 5 विकेट खो दिए। निजातुल्लाह मसूद ने अपने टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट हासिल किए। अफगानिस्तान की टीम को 146 के कुल योग पर समेट दिया।
200 से अधिक की भारी बढ़त हासिल करने के बाद बांग्लादेश के पास फॉलोऑन दे सकता था, लेकिन दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। दूसरी पारी की शुरुआत में ही महमुदुल हसन जॉय को खो दिया, लेकिन शंटो और जाकिर हसन ने बढ़त को आगे बढ़ाया और अपने-अपने अर्द्धशतक जमाए।
बांग्लादेश ने सुबह नौ रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये और पहली पारी में 382 रन पर आउट हो गई। अफगानिस्तान की टीम 39 ओवर ही खेल सकी लेकिन बांग्लादेश ने फालोआन नहीं देने का फैसला किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उसने दूसरी पारी में एक विकेट पर 134 रन बना लिये थे।
तेज गेंदबाज निजातुल्लाह मसूद ने अफगानिस्तान के लिये पदार्पण करते हुए पांच विकेट चटकाये। उन्होंने 79 रन देकर पांच विकेट लिये और बांग्लादेशी टीम कल के स्कोर में 20 रन ही जोड़ सकी। अपने टेस्ट कैरियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले अफगान गेंदबाज बने मसूद ने स्विंग और रफ्तार का पूरा फायदा उठाया। तेज गेंदबाज यामिन अहमदजई ने 39 रन देकर दो विकेट लिये।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को सस्ते में समेट दिया। इबादत हुसैन ने 47 रन देकर चार विकेट लिये । वहीं शरीफुल इस्लाम ने 28 रन देकर और बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने सात रन देकर दो दो विकेट चटकाये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर नजमुल हुसैन 54 और सलामी बल्लेबाज जाहिर हसन 54 रन बनाकर खेल रहे थे।