BAN vs NED Highlights: नीदरलैंड की 87 रन से जीत, बांग्लादेश 142 पर ऑल आउट

By संदीप दाहिमा | Updated: October 28, 2023 22:19 IST2023-10-28T11:03:53+5:302023-10-28T22:19:52+5:30

BAN vs NED Live Bangladesh vs Netherlands Live Score World Cup 2023 match on Eden Gardens Stadium Kolkata | BAN vs NED Highlights: नीदरलैंड की 87 रन से जीत, बांग्लादेश 142 पर ऑल आउट

BAN vs NED Highlights: नीदरलैंड की 87 रन से जीत, बांग्लादेश 142 पर ऑल आउट

HighlightsBAN vs NED लाइव स्कोर, मैच दोपहर 2 बजे से लाइववर्ल्ड कप 2023 का 28वां मैच, कोलकाता के ईडन गार्डन्स से लाइव अपडेटबांग्लादेश बनाम नीदरलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर, यहां देखें लाइव अपडेट

BAN vs NED Live Score:बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड लाइव स्कोर, वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मैच, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में, दोपहर 2 बजे से लाइव, यहां देखें पल-पल अपडेट

Bangladesh Playing 11: बांग्लादेश प्लेइंग XI
बांग्लादेश - तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद

Netherlands Playing 11: नीदरलैंड प्लेइंग XI
नीदरलैंड - विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

28 Oct, 23 : 08:38 PM

बांग्लादेश लाइव स्कोर

बांग्लादेश के गिरे 7 विकेट, रनों के लिए तरसी बांग्लादेशी टीम, स्कोर 109/7, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 08:22 PM

Ban vs NED LIVE SCORE

BAN VS NED LIVE SCORE: बांग्लादेश के 100 रन पूरे, 6 विकेट गिरे, स्कोर 102/6, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 07:51 PM

BAN vs NED LIVE

बांग्लादेश 71 पर 6 विकेट, स्कोर 71/6, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 07:33 PM

BAN VS NED LIVE SCORE

बांग्लादेश 69 पर 5 विकेट, स्कोर 69/5, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 07:12 PM

विश्व कप में 1-10 ओवरों में लिए गए सर्वाधिक विकेट

16 अफ्रीका

10 नीदरलैंड

9 श्रीलंका

8 इंग्लैंड/ऑस्ट्रेलिया...

28 Oct, 23 : 07:11 PM

WC 2023 में नजमुल हुसैन शान्तो

59*

0

7

8

0

9

28 Oct, 23 : 07:11 PM

विश्व कप मैच में सर्वाधिक बाउंड्री

105 - एसए बनाम एसएल, दिल्ली, 2023

97 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023

93 - न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015

89 - ऑस्ट्रेलिया बनाम एसए, बैसेटेरे, 2007

88 - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाक, बेंगलुरु, 2023

28 Oct, 23 : 07:10 PM

हार के बाद WC का उच्चतम योग

383/9 - न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, 2023

344/9 - श्रीलंका बनाम पाक, हैदराबाद, 2023

334/9 - इंग्लैंड बनाम PAK, नॉटिंघम, 2019

333/8 - BAN बनाम AUS, नॉटिंघम, 2019

327/8 - इंग्लैंड बनाम आईआरई, बेंगलुरु, 2011

28 Oct, 23 : 07:09 PM

कम से कम एक विकेट के साथ लगातार सर्वाधिक पारी (विश्व कप)

23 - मिशेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया, 2015-2023 

13 - ग्लेन मैकग्राथ, ऑस्ट्रेलिया, 2003-2007

28 Oct, 23 : 07:09 PM

विश्व कप रन-चेज़ में अधिकांश बल्लेबाजों ने दोहरे अंक का स्कोर

9 - वेस्टइंडीज बनाम पाक, बर्मिंघम, 1975

9 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 1975, फाइनल

9 - श्रीलंका बनाम पाक, स्वानसी, 1986

9 - एसए बनाम बैन, द ओवल, 2019

9 - न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, 2023

28 Oct, 23 : 07:08 PM

विश्व कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक कैच (गैर-विकेटकीपर)

3 - एलन बॉर्डर बनाम ZIM, होबार्ट, 1992

3 - रिकी पोंटिंग बनाम BAN, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 1999

3 - एरोन फिंच बनाम PAK, एडिलेड, 2015

3 - मिचेल स्टार्क बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023

28 Oct, 23 : 07:08 PM

विश्व कप मैच में सर्वाधिक छक्के

33 - इंग्लैंड बनाम एएफजी, मैनचेस्टर, 2019

32 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023

31 - न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015

31 - एसए बनाम एसएल, दिल्ली, 2023

25 - ऑस्ट्रेलिया बनाम PAK, बेंगलुरु, 2023

28 Oct, 23 : 07:07 PM

पिछला विश्वकप रिकॉर्ड इस साल हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान द्वारा 345/4 था...

28 Oct, 23 : 07:07 PM

वनडे में दूसरी पारी में सर्वाधिक स्कोर

438/9 - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2006 (जीता)

411/8 - श्रीलंका बनाम भारत, राजकोट, 2009 (हार)

389 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, सेंट जॉर्ज, 2019 (हार)

383/9 - न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, 2023 (हार)

374/9 - एनईडी बनाम वेस्टइंडीज, हरारे, 2023 (बराबर, एनईडी ने सुपर ओवर जीता)

28 Oct, 23 : 07:06 PM

लगातार सर्वाधिक विश्व कप पारियों में कम से कम तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज

4 - ब्रेट ली, 2003

4 - चामिंडा वास (2003)

4 - ग्लेन मैकग्राथ (2007)

4 - शाहिद अफरीदी (2007-11)

4 - जोफ्रा आर्चर (2019)

4 - एडम ज़म्पा (2023)

28 Oct, 23 : 07:05 PM

विश्व कप मैच में पिछला उच्चतम स्कोर 754 रन था, जो इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच बनाया गया था।

28 Oct, 23 : 07:05 PM

एक वनडे मैच में सर्वाधिक रन

872 - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2006

825 - भारत बनाम श्रीलंका, राजकोट, 2009

807 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, सेंट जॉर्ज, 2019

771 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023

764 - एनईडी बनाम इंग्लैंड, अम्स्टेलवीन, 2022

28 Oct, 23 : 07:05 PM

यह पहली बार, जब मिचेल स्टार्क विश्व कप मैच में विकेट लेने से चूक गए...

28 Oct, 23 : 07:04 PM

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे महंगा

0/89(9) - मिचेल स्टार्क बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023

1/74(10) - मिशेल स्टार्क बनाम भारत, द ओवल, 2019

3/74 (10) - एडम ज़म्पा बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023

1/72 (12) - एशले मैलेट बनाम एसएल, द ओवल, 1975

28 Oct, 23 : 06:44 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 06:43 PM

BAN vs NED Live Score

बांग्लादेश को 2 झटके, तंज़िद हसन और लिटन आउट, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 06:32 PM

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप में लगातार अपना चौथा मुकाबला जीता

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/aus-vs-nz-australia-won-its-fourth-consecutive-match-in-the-world-cup-2023-defeated-new-zealand-by-5-b628/

28 Oct, 23 : 06:31 PM

28 Oct, 23 : 06:31 PM

28 Oct, 23 : 06:29 PM

ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीत दर्ज की---

28 Oct, 23 : 06:19 PM

एडवर्ड्स का अर्धशतक, नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 230 रन का लक्ष्य दिया

कप्तान कॉलिन एडवर्ड्स के धैर्य पूर्ण अर्धशतक की मदद से नीदरलैंड ने खराब शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाए। एडवर्ड्स में 89 गेंद पर 68 रन की पारी खेली।

उन्होंने साइब्रैंड एंगलब्रेख्त (61 गेंद पर 35 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा वेस्ली बारेसी ने 41 रन का योगदान दिया जबकि लोगान वान बीक ने अंतिम ओवरों में 16 गेंद पर नाबाद 23 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, महेदी हसन और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए। नीदरलैंड का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला अनुकूल नहीं रहा, क्योंकि बांग्लादेश के गेंदबाज तुरंत ही उन पर हावी हो गए।

28 Oct, 23 : 06:08 PM

CWC ODI World Cup 2023: ‘अंपायर्स कॉल’ परिणाम के मुद्दे पर क्रिकेट जगत दो खेमों में बंटा...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/cwc-odi-world-cup-2023-umpires-call-difference-in-cricket-world-two-camps-result-debate-social-media-b507/

28 Oct, 23 : 05:58 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 05:58 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 05:57 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 05:45 PM

BAN vs NED Live Score

बांग्लादेश के सामने 230 रन का लक्ष्य, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 05:45 PM

Netherlands Vs Bangladesh Scorecard: नीदरलैंड्स का स्कोरकार्ड: 50 ओवर में कुल रन 229

नीदरलैंड्स का स्कोरकार्ड: 50 ओवर में कुल रन 229
विक्रमजीत सिंह, रन 3, बॉल 9
मैक्स ओ'डाउड, रन 0, बॉल 3
वेस्ली बरेसी, रन 41, बॉल 41
कॉलिन ऐकरमैन,  रन 15, बॉल33
स्कॉट एडवर्ड्स, रन 68, बॉल 89
बास डलीडे,  रन 17, बॉल 32
साइब्रैंड एंगलब्रेख्त, रन 35, बॉल 61
लोगन वैन बीक, नाबाद, रन 23, बॉल 16
शारिज़ अहमद, रन 6, बॉल 8
आर्यन दत्त, रन 9,  बॉल 6
पॉल वैन मीकरेन, रन 0, बॉल 2 
50 ओवर में कुल रन 229

#NetherlandsVsBangladesh #LiveScorecard #CWC23 #WorldCup2023 #liveCricket

28 Oct, 23 : 05:42 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड के लोगन वैन बीक ने आखिरी ओवर में लगाया छक्का, स्कोर 229/9

28 Oct, 23 : 05:41 PM

PAK CWC 2023: कप्तान के रूप में आजम के दिन अब गिने-चुने...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/pak-cwc-odi-world-cup-2023-babar-azams-days-captain-are-now-numbered-rashid-latif-said-pcb-chief-b507/

28 Oct, 23 : 05:39 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 05:38 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड को नौवां झटका, आर्यन दत्त आउट, स्कोर 212/9, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 05:35 PM

BAN vs NED Live Score

48.1 ओवर में नीदरलैंड का स्कोर पहुंचा 200 के पार, स्कोर 203/8

28 Oct, 23 : 05:33 PM

जका ने बाबर का फोन उठाना बंद कर दिया है: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर लतीफ

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने शनिवार को दावा किया कि कप्तान के रूप में बाबर आजम के दिन अब गिने-चुने ही रह गये है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख जका अशरफ ने उनके फोन कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया है।

लतीफ को हालांकि साजिश के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से हार कर विश्व कप से बाहर होने के कगार पर है। दक्षिण अफ्रीका ने उसे एक विकेट से शिकस्त दी, जो टीम की लगातार चौथी हार है।

लतीफ ने सरकारी स्वामित्व वाले पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर दावा किया, ‘‘मैं इस तथ्य के बारे में जानता हूं कि जब बाबर ने भारत से फोन और मैसेज किया तो उनसे (जका अशरफ) कोई जवाब नहीं मिला।’’ लतीफ ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय अनुबंध के अनुसार खिलाड़ियों का कम से कम चार से पांच महीने का वेतन लंबित है।

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को वेतन नहीं मिला है। चेयरमैन कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं और इन परिस्थितियों में हम टीम से क्या उम्मीद कर सकते हैं। लतीफ ने यह भी दावा किया कि बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने जिन केंद्रीय अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए थे अब उसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने हालांकि अपने दावों को लेकर कोई सबूत नहीं दिया।

28 Oct, 23 : 05:32 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड को आठवां झटका, शारिज रन आउट, स्कोर 197/8, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 05:29 PM

World Cup 2023 Live Score

28 Oct, 23 : 05:28 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 05:25 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 05:24 PM

28 Oct, 23 : 05:22 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 05:22 PM

BAN vs NED Live

महेदी हसन मिराज ने नीदरलैंड के बल्लेबाज एंजेलब्रेक्ट को पगबाधा आउट किया

28 Oct, 23 : 05:19 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड को सातवां झटका, एंगलब्रेख्त आउट, स्कोर 185/7, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 05:15 PM

BAN vs NED Live Score

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 05:13 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 05:13 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड को छठा झटका, एडवर्ड्स आउट, स्कोर 185/6, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 04:50 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 04:48 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 04:20 PM

BAN vs NED Live Score

32.2 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 129/5, देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 04:20 PM

ODI World Cup 2023: सर्वोच्च वनडे विश्व कप स्कोर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रिकॉर्ड...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/odi-world-cup-2023-australia-records-third-consecutive-350-plus-total-vs-nz-south-africa-leads-with-b628/

28 Oct, 23 : 04:05 PM

BAN vs NED Live Score:

28 Oct, 23 : 04:03 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 04:02 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 04:02 PM

BAN vs NED Live Score

बास डलीडे 32 गेंद पर 17 रन बनाकर हुए आउट, मुश्किल में नीदरलैंड

28 Oct, 23 : 03:55 PM

BAN vs NED Live Score

26.2 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 107/4, एडवर्ड्स और डलीडे की जोड़ी क्रीज पर, देखें लाइव स्कोर

28 Oct, 23 : 03:51 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड के 100 रन पूरे, स्कॉट एडवर्ड्स और बास डलीडे ने संभाला मोर्चा

28 Oct, 23 : 03:45 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 03:44 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 03:43 PM

BAN vs NED Live Score

बास डलीडे 24 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं, नीदरलैंड का स्कोर 94/4

28 Oct, 23 : 03:42 PM

BAN vs NED Live Score

स्कॉट एडवर्ड्स 34 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं, नीदरलैंड का स्कोर 94/4

28 Oct, 23 : 03:40 PM

BAN vs NED Live Score

स्कॉट एडवर्ड्स ने संभाला मोर्चा, नीदरलैंड का स्कोर 90/4

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 03:07 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 03:04 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड को चौथा झटका, कॉलिन ऐकरमैन हुए आउट, स्कोर 63/4, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 03:02 PM

World Cup 2023: शानदार फॉर्म में हैं डेविड वॉर्नर, विराट को छोड़ा पीछे

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/david-warner-is-in-great-form-left-virat-behind-b675/

28 Oct, 23 : 02:48 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड का स्कोर, 11 ओवर में 51 रन, मौजूदा रन रेट: 4.63

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 02:46 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड के वेस्ली बरेसी ने 29 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं और कॉलिन ऐकरमैन 22 गेंदों पर 9 रन पर हैं..

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 02:41 PM

BAN vs NED Live Score

9 ओवर के बाद नीदरलैंड का मौजूदा रन रेट: 4.41

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 02:14 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड को दूसरा झटका, ओ डाउड हुए आउट, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 02:12 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड का स्कोर 4/2, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 02:10 PM

Travis Head AUS vs NZ: हेड ने विश्व कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम किया...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/aus-vs-nz-cwc-2023-travis-head-hits-third-fastest-world-cup-hundred-by-an-australian-smashes-ton-in-b507/

28 Oct, 23 : 02:09 PM

नीदरलैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के मैच में शनिवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने दो बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को हसन महमूद की जगह शामिल किया है।

वहीं बल्लेबाजी हरफनमौला मेहदी हसन ने नासुम अहमद की जगह ली है । डच टीम में भी दो बदलाव किये गए हैं। वेसली बारेसी और शारिज अहमद को तेजा निदामानारू और रोल्फ वान डेर मर्वे की जगह शामिल किया गया है।

28 Oct, 23 : 02:08 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड को पहला झटका

दूसरे ओवर में आउट हुए विक्रमजीत सिंह, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

 

28 Oct, 23 : 02:00 PM

BAN vs NED Live Score

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 01:50 PM

बांग्लादेश प्लेइंग XI

बांग्‍लादेश टीम : लिटन दास, तन्जिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुशफ‍िकुर रहीम, महमुदउल्‍लाह, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्‍कीन अहमद, मुस्‍तफ‍िजुर रहमान, शोरिफुल इस्‍लाम।

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 01:49 PM

नीदरलैंड प्लेइंग XI

नीदरलैंड्स : एमपी ओ डाउड, विक्रमजीत सिंह, वेस्‍ली बरेसी, कॉलिन ऐकरमैन, स्‍कॉट एडवर्ड्स, बास डलीडे, साइब्रैंड एंगलब्रेख्‍त, लोगन वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्‍त, पॉल वैन मीकरन

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 01:46 PM

BAN vs NED Live Score

बांग्‍लादेश में नसुम और हसन महमूद बाहर, मेहदी हसन और तस्‍कीन की वापसी

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 01:45 PM

BAN vs NED Live Score

नीदरलैंड में तेजा और रूलोफ बाहर, बारेसी और शरीज़ अंदर

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 01:43 PM

IND vs ENG, World Cup 2023: टीम इंडिया 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर, 9वें स्थान पर काबिज इंग्लैंड से कल मुकाबला, मेन इन ब्लू हर मामले में आगे, जानें कहां देखें लाइव मैच

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ind-vs-eng-world-cup-2023-head-to-head-check-date-time-venue-head-to-head-records-for-india-vs-b507/

28 Oct, 23 : 01:35 PM

Netherlands Win TOSS

नीदरलैंड्स ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

28 Oct, 23 : 01:27 PM

BAN vs NED Live Score

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 01:26 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 01:25 PM

BAN vs NED Live Score

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 01:23 PM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 01:20 PM

Bangladesh Playing 11

Bangladesh Playing 11: बांग्लादेश प्लेइंग XI

बांग्लादेश - तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 01:16 PM

BAN vs NED Live Score

वनडे में बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड- आमने-सामने खेले गए मैच: 2
नीदरलैंड जीता: 1
बांग्लादेश जीता: 1
अंतिम परिणाम: बांग्लादेश 6 विकेट से जीता (चैटोग्राम, 2011)

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 01:16 PM

Bangladesh vs Netherlands Playing 11

Netherlands Playing 11: नीदरलैंड प्लेइंग XI
नीदरलैंड - विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 01:15 PM

BAN vs NED Live Score

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 01:01 PM

BAN vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के जीत-हार के आंकड़े

BAN vs NED: बांग्लादेश के सामने रिकॉर्ड सुधारने की बारी, अंतिम 5 मैच में से हारे 4
वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के जीत-हार के आंकड़े
अक्टूबर 24, 2023, 23वां मैच, बांग्लादेश vs साउथ अफ़्रीका
साउथ अफ़्रीका की 149 रन से जीत
अक्टूबर  19, 2023, 17वां मैच, बांग्लादेश vs भारत
भारत की 7 विकेट से जीत, 51 गेंद बाकी
अक्टूबर  13, 2023, 11वां मैच, बांग्लादेश vs न्यूज़ीलैंड
न्यूज़ीलैंड की 8 विकेट से जीत, 43 गेंद बाकी
अक्टूबर  10, 2023, सातवां मैच, बांग्लादेश vs इंग्लैंड
इंग्लैंड की 137 रन से जीत
अक्टूबर  07, 2023, तीसरा मैच, बांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तान
बांग्लादेश की 6 विकेट से जीत, 92 गेंद बाकी

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 12:48 PM

ICC WORLD CUP 2023 POINTS TABLE

 

आईसीसी विश्व कप 2023 पॉइंट टेबल : ICC WORLD CUP 2023 POINTS TABLE
 

      टीम                   M        W       L         T      N/R     अंक       NRR

1साउथ अफ़्रीका            6        5        1        0        0        10        2.032
2भारत                        5        5        0        0        0        10        1.353
3न्यूज़ीलैंड                    5        4        1        0        0        8        1.481
4ऑस्ट्रेलिया                  5        3        2        0        0        6        1.142
5श्रीलंका                      5        2        3        0        0        4        -0.205
6पाकिस्तान                  6        2        4        0        0        4        -0.387
7अफ़ग़ानिस्तान              5        2        3        0        0        4        -0.969
8बांग्लादेश                    5        1        4        0        0        2        -1.253
9इंग्लैंड                        5        1        4        0        0        2        -1.634
10नीदरलैंड्स                  5        1        4        0        0        2        -1.902
  

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 12:10 PM

BAN vs NED Live: इन गेंदबाजों पर होगी सबकी नजर, देखें आंकड़े

BAN vs NED: इन गेंदबाजों पर होगी सबकी नजर, देखें आंकड़े
मुस्तफ़िज़ुर रहमान,  बांग्लादेश
8 मैच • 10 विकेट • 5.77 इकॉनमी • 38.4 SR
शोरिफ़ुल इस्लाम, बांग्लादेश
7 मैच • 10 विकेट • 6.56 इकॉनमी • 33.1 SR
बास डलीडे, नीदरलैंड्स
9 मैच • 19 विकेट • 6.95 इकॉनमी • 23.57 SR
लोगन वैन बीक, नीदरलैंड्स
9 मैच • 15 विकेट • 5.72 इकॉनमी • 32.73 SR

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 11:55 AM

AUS vs NZ Live Score: अभी तक परफेक्ट खेल नहीं खेली इंग्लैंड की टीम

पाकिस्तान के क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर ने कहा है कि उनकी टीम विश्व कप में एक ईकाई के रूप में ‘परफेक्ट खेल’ नहीं दिखा सकी है और इसी वजह से जूझती नजर आई है । दक्षिण अफ्रीका से एक विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान विश्व कप से लगभग बाहर हो गया है। अब उसे सभी मैच जीतने के अलावा दूसरे मैचों के अनुकूल नतीजों की भी दुआ करनी होगी।

आर्थर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो हम मिलकर परफेक्ट खेल नहीं दिखा सके । हमने एक ईकाई के रूप में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की । इस पिच पर कम से कम 300 रन बनने चाहिये थे जो हम नहीं बना सके ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा हम अच्छी गेंदबाजी भी नहीं कर सके । इस मैच में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की लेकिन रन कम रह गए । हम परफेक्ट खेल दिखा ही नहीं सके । प्रयासों में कोई कमी नहीं थी लेकिन खिलाड़ी खास तौर पर बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखे ।’’

आर्थर ने कहा कि पाकिस्तान 30 रन पीछे रह गया । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लग रहा था कि हम 300 के करीब पहुंचेगे । मैने ड्रेसिंग रूम में 45वें ओवर में कहा भी था कि प्रति ओवर छह रन बनाकर भी 295 पहुंच जायेंगे लेकिन हम चूक गए ।’’ पाकिस्तान के छह मैचों में चार अंक है और बाकी तीनों मैच जीतने पर भी उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की पांच प्रतिशत से भी कम उम्मीद है । आर्थर ने कहा ,‘‘ कौन जानता है कि क्या होगा । हमें टीम संयोजन पर फिर विचार करना होगा । हमें अपनी कमियों से पार पाना होगा और प्रदर्शन में सुधार करना होगा । हम बाकी तीनों मैच जीतकर ही स्वदेश लौटना चाहेंगे ।’’

#CWC23 #AUSvsNZ #WorldCup2023 #Australia #NewZealand

28 Oct, 23 : 11:52 AM

Aus Vs Nz Live: इंजरी से लौटे ट्रेविस हेड ने लगाई सबसे तेज हाफ सेंचुरी, बड़े स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/travis-head-returned-from-injury-and-scored-the-fastest-half-century-b675/

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 11:21 AM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 11:21 AM

बांग्लादेश vs नीदरलैंड, इन बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर, देखें आंकड़े

बांग्लादेश vs नीदरलैंड, इन बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर, देखें आंकड़े
महमुदउल्लाह (बांग्लादेश)
7 मैच • 268 रन • 67 Avg • 89.63 SR
मो. तौहीद हृदोय (बांग्लादेश)
9 मैच • 226 रन • 32.29 Avg • 69.96 SR
बास डलीडे (नीदरलैंड)
9 मैच • 333 रन • 37 Avg • 98.23 SR
स्कॉट एडवर्ड्स (नीदरलैंड)
10 मैच • 300 रन • 42.86 Avg • 105.63 SR

#CWC23 #NEDvBAN #WorldCup2023 #Bangladesh #Netherlands

28 Oct, 23 : 11:20 AM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 11:19 AM

BAN vs NED Live Score

28 Oct, 23 : 11:19 AM

BAN vs NED Live Score: बांग्लादेश के सामने नीदरलैंड

28 Oct, 23 : 11:18 AM

Bangladesh 🆚 Netherlands 🏏

28 Oct, 23 : 11:17 AM

Bangladesh looks to return to winning ways when they take on Netherlands at the Eden Gardens 🔥✊

#CWC2023 #NEDvBAN #Cricket #LiveScore #WorldCup2023

28 Oct, 23 : 11:15 AM

Bangladesh 🆚 Netherlands 🏏

#CWC23 #NEDvBAN

28 Oct, 23 : 11:13 AM

Shakib Da is ready to entertain the Eden crowd! 😍

#CWC23 #NEDvBAN

28 Oct, 23 : 11:07 AM

BAN vs NED Live Score

Open in app