World Cup 2023: शानदार फॉर्म में हैं डेविड वॉर्नर, विराट को छोड़ा पीछे

डेविड ने अपनी फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखा। डेविड ने इस मैच में हाफ सेंचुरी लगाई। हालांकि शतकों की हैट्रिक लगाने से चूक गए। डेविड ने 65 गेंदों पर 81 रन बनाए। इस पारी में वॉर्नर ने 5 चौके और छह छक्के भी लगाए।

By धीरज मिश्रा | Published: October 28, 2023 02:44 PM2023-10-28T14:44:27+5:302023-10-28T14:47:00+5:30

David Warner is in great form left Virat behind | World Cup 2023: शानदार फॉर्म में हैं डेविड वॉर्नर, विराट को छोड़ा पीछे

photo credit- twitter

googleNewsNext
Highlightsडेविड ने विश्व कप में लगातार दो शतक लगाएन्यूजीलैंड के खिलाफ 65 गेंदों पर 81 रन बनाएडेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 वनडे विश्व कप मैचों में कुल 1405 रन बनाए हैं

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म जारी है। डेविड ने विश्व कप में लगातार दो शतक लगाकर यह जता दिया है कि उनमें अभी क्रिकेट काफी बाकी है। डेविड ने अपनी फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखा। डेविड ने इस मैच में हाफ सेंचुरी लगाई। हालांकि शतकों की हैट्रिक लगाने से चूक गए।

डेविड ने 65 गेंदों पर 81 रन बनाए। इस पारी में वॉर्नर ने 5 चौके और छह छक्के भी लगाए। डेविड ने इस मैच में एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। डेविड ने भारतीय क्रिकेट टीम के रन चेज मशीन व पूर्व कप्तान विराट कोहली को रनों के मामले पीछे छोड़ दिया। 


डेविड वॉर्नर वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर आ गए हैं। उन्होंने इस कड़ी में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 वनडे विश्व कप मैचों में कुल 1405 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने से पहले वॉर्नर के 23 पारियों में 1324 रन थे। 81 रनों की पारी खेलकर वॉर्नर 1400 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे। वहीं विराट कोहली उनके बाद विश्व कप में कुल 31 पारियों में 1384 रनों पर बने हुए हैं। 


इन दिग्गजों के नाम भी है शामिल

विश्व कप में सबसे रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा के नाम वॉर्नर से अधिक रन हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया ने इस मौके पर चौक्का लगाया। डेविड और ट्रैविस हैड ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की शानदार साझेदारी की।

हेड ने अपने पहले मैच में शतक भी लगाया है। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी। इंजरी के चलते विश्व कप के पहले पांच मैच से बाहर चल रहे ट्रैविस हेड की जगह कैमरून ग्रीन को टीम में मौका दिया गया था।

Open in app