बांग्लादेश के खिलाफ चट्टग्राम में खेले गए टेस्ट मैच को अफगानिस्तान ने 224 रन से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ कप्तान राशिद खान ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। राशिद टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं।
राशिद खान ने पहली पारी में 5, जबकि दूसरी इनिंग में 6 शिकार किए। वहीं उन्होंने 75 रन भी बनाए। इसी के साथ राशिद बतौर कप्तान पहले ही मैच में 10 से ज्यादा विकेट और अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
अफगानिस्तान को टेस्ट का दर्जा साल 2017 में मिला था। इस टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं। इसमें से भारत से उसे मात, जबकि आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई थी। राशिद को हाल ही में अफगानिस्तान कमान सौंपी गई थी।
अफगानिस्तान की टीम सबसे कम मैचों में दूसरा टेस्ट जीतने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने 3-3 मैचों में ये कारनामा किया है, जबकि बांग्लादेश को इसके लिए 60 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा था।
सबसे कम मैचों में दूसरा टेस्ट जीतने वाली टीमें:3 ऑस्ट्रेलिया3 अफगानिस्तान4 इंग्लैंड9 पाकिस्तान12 वेस्टइंडीज13 साउथ अफ्रीका20 श्रीलंका30 भारत31 जिम्बाब्वे55 न्यूजीलैंड60 बांग्लादेश