जिससे जड़ा था तिहरा शतक, उस खास बल्ले को नीलाम करने जा रहे अजहर अली

‘‘मैं अपनी दो करीबी चीजों को नीलाम कर रहा हूं ताकि इस मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे लोगों की मदद कर सकूं। इनका आधार मूल्य 10 लाख पाकिस्तानी रुपये है।’’

By भाषा | Updated: April 28, 2020 21:52 IST

Open in App

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई के लिए राहत कोष इकट्ठा करने के मकसद से उस बल्ले को नीलाम करने का फैसला किया है, जिससे उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तिहरा शतक लगया था। 

अली इसके साथ ही उस जर्सी को भी नीलाम करेंगे, जिसका इस्तेमाल उन्होंने 2017 चैम्पियन्स ट्रॉफी में किया। इसके फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान इसका चैम्पियन बना था। 

अली ने अपने इस बल्ले को जर्सी को सबसे करीबी सामान' में से दो बताते हुए इसकी आधार कीमत 10 लाख पाकिस्तानी रुपये रखी है। इसकी नीलामी पांच मई तब चलेगी। 

35 साल के इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपनी दो करीबी चीजों को नीलाम कर रहा हूं ताकि इस मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे लोगों की मदद कर सकूं। इनका आधार मूल्य 10 लाख पाकिस्तानी रुपये है।’’ अली दिन-रात्रि मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसअजहर अलीपाकिस्तानकोरोना वायरस लॉकडाउनपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या