AUS vs NZ: इस किवी स्पिनर पर भड़के मार्क वॉ, कहा, 'इस गेंदबाज की वजह से ही न्यूजीलैंड नहीं जीत सकता बॉक्सिंग डे टेस्ट'

Mitchell Santner: मार्क वॉ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए न्यूजीलैंड के स्पिनर की कड़ी आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 27, 2019 16:19 IST

Open in App
ठळक मुद्देमिशेल सैंटनर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 20 ओवर में लुटाए 82 रन, नहीं मिला विकेटमार्क वॉ ने सैंटरन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह टेस्ट नहीं वनडे गेंदबाज हैं

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर के खराब प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा है कि इस गेंदबाज की वजह से ही न्यूजीलैंड ये टेस्ट नहीं जीत सकता है।

मेलबर्न में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया, जिससे कंगारू टीम 257/4 तक ही पहुंच सकी। 

लेकिन दूसरे दिन किवी गेंदबाज इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए और ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की 114 और स्टीव स्मिथ की 79 रन की पारी की मदद से 467 का स्कोर खड़ा  कर लिया।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खासतौर पर मिशेल सैंटनर की गेंदों की जमकर धुनाई की और ये स्पिनर 20 ओवर में 82 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाया।

मार्क वॉ ने की किवी स्पिनर मिशेल सैंटनर की आलोचना

मार्क वॉ ने दूसरे दिन के खेल के बाद फॉक्स स्पोर्ट से बातचीत में सैंटनर की आलोचना करते हुए कहा, 'वह एक वनडे गेंदबाज हैं, टेस्ट मैच गेंदबाज नहीं। अगर आप एक ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं, तो आपके पास निरंतरता होनी चाहिए, उनके पास वह भी नहीं है।'

वॉ ने कहा, 'वह (सैंटनर) गेंद को बहुत स्पिन नहीं कराते ऐसे में उनके पास निरंतरता होना जरूरी है, जो उनके पास नहीं है। वह शॉर्ट गेंदें फेंकते हैं, और कई आसानी से रन बनाने वाली गेंदें फेंकते हैं।'

वॉ ने इसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा, 'ये बहुत बड़ा मुद्दा है और यही वजह है कि वे (न्यूजीलैंड) ये टेस्ट नहीं जीत सकते हैं।' वॉ ने कहा, 'इस समय वह (सैंटनर) अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, इसलिए मैं नहीं जानता कि वे सिडनी में क्या करेंगे, उन्हें शायद एक लेग स्पिनर को लाना होगा, मुझे नहीं लगता कि सैंटनर अगला मैच खेलेंगे।'

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या