AUS vs SL Score: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर विश्वकप में पहली जीत हासिल की, जैंपा, कमिंस और जॉश इंग्लिस चमके

By संदीप दाहिमा | Updated: October 16, 2023 21:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका लाइव क्रिकेट स्कोरविश्व कप 2023 में का ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का 15वां मैच लाइव

Australia vs Sri Lanka Cricket Match Updates: लखनऊ के ईकाना स्टेडुयम में खेले जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर पहली जीत हासिल की। श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन पर आउट हो गयी थी। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉश इंग्लिस ने 58 रन बनाए। लाबुशेन ने 40 रन बनाए और मैक्सवेल रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले लेग स्पिनर एडम जम्पा (47 रन पर चार विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (32 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलया ने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका की पारी 43.3 ओवर में महज 209 रन पर समेट दी। सलामी बल्लेबाजों कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 130 गेंद में 125 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने दमदार शरूआत की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी।

श्रीलंका का पहला विकेट 125 पर गिरा, दूसरा 157 पर, तीसरा 165 पर, चौथा 166 पर, पांचवा विकेट 178 पर गिरा, छठवां 184, सातवां 196 और आठवां विकेट 199 पर गिरा, नौवां विकेट 204 और आखिरी विकेट 209 पर गिरा। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैंपा ने 4, स्टार्क और कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। मैक्सवेल ने एक विकेट लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

श्रीलंका-  पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमवनडेऑस्ट्रेलियाश्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या