AUS vs SL: 300 के करीब कोई भी स्कोर चुनौतीपूर्ण होता, पाथुम निसांका ने कहा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके...

AUS vs SL ICC ODI World Cup 2023: श्रीलंका को अच्छी शुरुआत देकर 125 रन की साझेदारी की, लेकिन दस विकेट 84 रन के भीतर गंवाने से 209 का स्कोर ही बना सकी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 17, 2023 15:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देआस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की। शुरुआत के बावजूद हम लय कायम नहीं रख सके जिससे बड़ा स्कोर नहीं बन पाया।इस तरह की विकेट पर 300 के करीब स्कोर होना चाहिये था।

AUS vs SL ICC ODI World Cup 2023: श्रीलंका के बल्लेबाज पाथुम निसांका ने कहा कि 300 के करीब कोई भी स्कोर चुनौतीपूर्ण होता लेकिन उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी।

निसांका (61) और सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा (78) ने सोमवार को श्रीलंका को अच्छी शुरुआत देकर 125 रन की साझेदारी की, लेकिन दस विकेट 84 रन के भीतर गंवाने से 209 का स्कोर ही बना सकी। आस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की। निसांका ने मैच के बाद कहा ,‘अच्छी शुरुआत के बावजूद हम लय कायम नहीं रख सके जिससे बड़ा स्कोर नहीं बन पाया।

इस तरह की विकेट पर 300 के करीब स्कोर होना चाहिये था।’ उन्होंने कहा ,‘मेरा मानना है कि मैने टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। उम्मीद है कि आगे भी यह लय कायम रहेगी।’ श्रीलंका ने अभी तक तीनों मैच गंवा दिये हैं और अब सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखने के लिये उसे बाकी छह मैच जीतने होंगे। अब उसका सामना शनिवार को नीदरलैंड से होगा।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपश्रीलंका क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या