AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, विश्वकप में पहली जीत दर्ज की

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक रूख अपना कर शुरुआती 20 ओवरों तक ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाये रखा था। लेग स्पिनर एडम जम्पा (47 रन पर चार विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (32 रन पर दो विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी कराई।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 16, 2023 21:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देविश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीतश्रीलंका को 5 विकेट से हरायाश्रीलंका ने दिया था 210 रनों का लक्ष्य

AUS vs SL: लखनऊ के ईकाना स्टेडुयम में खेले जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर पहली जीत हासिल की। श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन पर आउट हो गयी थी। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉश इंग्लिस ने 58 रन बनाए। लाबुशेन ने 40 रन बनाए और मैक्सवेल 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले लेग स्पिनर एडम जम्पा (47 रन पर चार विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (32 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलया ने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका की पारी 43.3 ओवर में महज 209 रन पर समेट दी। सलामी बल्लेबाजों कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 130 गेंद में 125 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने दमदार शरूआत की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी।

परेरा ने 82 गेंद की पारी में 12 जबकि निशंका ने 67 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े। इन दोनों की बल्लेबाजी के दौरान टीम आसानी से 300 रन तक पहुंचती दिख रही थी। इन दोनों खिलाड़ियों को कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। कमिंस की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपककर निशंका की पारी को खत्म किया जिसके बाद उन्होंने परेरा को बोल्ड कर श्रीलंका को 157 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया। इनके अलाव चरिथ असलंका (25) ही दहाई के आंकड़े में रन बना पाये। एडम जम्पा ने इसके बाद अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए कप्तान कुसल मेंडिस (नौ) और सदीरा समरविक्रमा (दो) को आउट कर लय में वापसी की घोषणा की।

मेंडिस को आउट करने में वार्नर की भी भूमिका रही, जिन्होंने डाइव लगाकर मैच में अपना दूसरा शानदार कैच लपका। इस गेंदबाज ने चमिका करूणारत्ने (दो) और महीश तीक्षणा (शून्य) को पगबाधा किया। वामहस्त तेज गेंदबाज स्टार्क ने धनंजय डिसिल्वा (सात) और लाहिरु कुमारा (चार) को बोल्ड किया। मैक्सवेल ने असलंका को आउट कर श्रीलंकाई पारी का अंत किया। 

इससे पहले सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक रूख अपना कर शुरुआती 20 ओवरों तक ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाये रखा। इस दौरान मिशेल स्टार्क ने तीन बार रनअप पूरी कर गेंद नहीं डाली और क्रीज से निकलने पर परेरा को चेतावनी दी। इस गेंदबाज ने हालांकि परेरा को रन आउट नहीं किया। मार्कस स्टोइनिस की उछाल लेती गेंद परेरा के सिर पर भी लगी लेकिन इस बल्लेबाज ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमपैट कमिंसग्लेन मैक्सेवल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या