Asia Cup 2025: सितंबर में एशिया कप?, फिर से भिड़ेंगे बाबर आजम- विराट कोहली, जानें कहां खेला जाएगा मुकाबला

Asia Cup 2025: टूर्नामेंट की खासियत भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगी और अगर वे फाइनल में पहुंचते हैं तो दोनों टीमें तीन बार एक दूसरे से भिड़ सकती हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2025 22:12 IST2025-02-27T22:10:31+5:302025-02-27T22:12:14+5:30

Asia Cup 2025 Set Held UAE Or Sri LankaTeam India Play Pakistan Multiple Times Babar Azam face Virat Kohli again know where match will be played | Asia Cup 2025: सितंबर में एशिया कप?, फिर से भिड़ेंगे बाबर आजम- विराट कोहली, जानें कहां खेला जाएगा मुकाबला

file photo

Highlightsभारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग एशिया कप में खेलेंगी। चैम्पियंस ट्रॉफी में सारे मैच दुबई में खेल रही है हालांकि मेजबान पाकिस्तान है।भारत में 2023 में हुए 50 ओवरों के विश्व कप से पहले हुआ था।

Asia Cup 2025: टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी के लिये अहम माना जा रहा एशिया कप सितंबर में तटस्थ स्थान पर हो सकता है हालांकि मेजबानी के अधिकार भारत के पास है । आखिरी बार एशिया कप वनडे प्रारूप में भारत में 2023 में हुए 50 ओवरों के विश्व कप से पहले हुआ था। एशियाई क्रिकेट परिषद के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट सितंबर में होगा । भारत के पास मेजबानी के अधिकार हैं लेकिन यह यूएई या श्रीलंका में खेला जायेगा ।’’ टूर्नामेंट की खासियत भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगी और अगर वे फाइनल में पहुंचते हैं तो दोनों टीमें तीन बार एक दूसरे से भिड़ सकती हैं ।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग एशिया कप में खेलेंगी। बीसीसीआई के पास मेजबानी के अधिकार हैं लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के घटनाक्रम को देखते हुए पाकिस्तानी टीम का भारत आना संभव नहीं लग रहा। भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से चैम्पियंस ट्रॉफी में सारे मैच दुबई में खेल रही है हालांकि मेजबान पाकिस्तान है।

Open in app