BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय, देखें प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, जिस तरह से हमने पिछला मैच खेला वह शानदार था, टीम का मनोबल ऊंचा है और हम आज भी उसी तरह खेलना चाहते हैं।

By रुस्तम राणा | Updated: August 30, 2022 19:20 IST

Open in App

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, अफगानिस्तान के लिए यह मुश्किल होगा, इसलिए हम यही करना चाहेंगे। हमारे पास तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं।

इस दौरान उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम की तारीफ करते हुए कहा, टी20 प्रारूप में अफगानिस्तान बहुत अच्छी टीम है, हमने उनके गेंदबाजों के लिए अच्छी तैयारी की है। वहीं अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, जिस तरह से हमने पिछला मैच खेला वह शानदार था, टीम का मनोबल ऊंचा है और हम आज भी उसी तरह खेलना चाहते हैं।

पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया था। ऐसे में अफगानिस्तान का आत्म-विश्वास बढ़ा हुआ है। वह इस मैच में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में आज के मैच का परिणाम क्या होगा? यह तो समय ही बताने वाला है। बहरहाल दोनों ही टीमें मजबूत हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं - 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (सी), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (डब्ल्यू), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (डब्ल्यू), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (सी), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी

टॅग्स :एशिया कपअफगानिस्तान क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या