एशिया कप 2018: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप पर भड़के धोनी, कहा, 'बॉलिंग करेगा या बॉलर चेंज करें'

Dhoni and Kuldeep: एशिया कप के सुपर फोर मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में धोनी ने कुलदीप पर जताई नाराजगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 26, 2018 10:56 AM

Open in App

दुबई, 26 सितंबर: एमएस धोनी मंगलवार को एशिया कप सुपर फोर के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने 200वें मैच में कप्तानी के लिए उतरे। इस मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था, ऐसे में उनकी जगह धोनी ने लगभग दो साल (696) बाद भारतीय टीम की कप्तानी की, अफगानिस्ता ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 

अफगानिस्तान की पारी के दौरान विकेट के पीछे से धोनी की कुलदीप यादव के साथ बातचीत सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई कुलदीप पर नाराजगी जताते  एमएस धोनी की आवाज फैंस के बीच सोशल मीडिया में खूब शेयर की गई।

दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान कुलदीप धोनी से फील्ड में बदलाव के लिए कह रहे थे लेकिन धोनी कुलदीप को उनके पंसद की फील्ड देने के लिए तैयार नहीं थे। 

लेकिन जब कुलदीप बदलाव के लिए जिद करने लगे तो धोनी ने थोड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, 'बॉलिंग करेगा या बॉलर चेंज करें।' धोनी के इस जवाब के बाद कुलदीप तुरंत ही गेंद फेंकने के लिए तैयार हो गए। कुलदीप ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट झटके।

लेकिन धोनी की ये बात सोशल मीडिया में वायरल हो गया और माही की इस आवाज को ट्विटर पर जमकर शेयर किया गया।

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में कप्तानी करके धोनी 200 वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने ही ये उपलब्धि हासिल की थी। धोनी ने 200 वनडे मैचों में कप्तानी की है जिनमें से उन्हें 110 में जीत मिली है जबकि 74 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि पांच मैच टाई रहे हैं।

हालांकि इस मैच में भारतीय टीम को जीत नहीं मिली और अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी गेंद पर भारतीय टीम को ऑल आउट करते हुए मैच टाई करा लिया। अफगानिस्तान ने मोहम्मह शहजाद (124) के शतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 252 रन बनाए, जिसके जवाब में केएल राहुल (60) और अंबाती रायुडू (57) के अर्धशतकों के बावजूद 49.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

टॅग्स :एशिया कपएमएस धोनीकुलदीप यादवअफगानिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या