IPL 2019: 'बटलर को आउट कर अश्विन ने लिया लगान का बदला'

अश्विन ने मुकाबले में जोस बटलर को 'मांकडिंग' रन आउट किया। इस दौरान दोनों खिला़ड़ियों के बीच काफी बहस हुई और मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा, लेकिन नियमों के मुताबिक बटलर आउट थे, सो उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 26, 2019 18:49 IST

Open in App

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 25 मार्च को खेले गए मैच में विवाद खड़ा हो गया। राजस्थान के खिलाफ पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

अश्विन ने मुकाबले में जोस बटलर को 'मांकडिंग' रन आउट किया। इस दौरान दोनों खिला़ड़ियों के बीच काफी बहस हुई और मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा, लेकिन नियमों के मुताबिक बटलर आउट थे, सो उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

इसके बाद से अश्विन को खेल भावना के विपरीत खेलने को लेकर काफी खरी-खोटी सुनाई गई। राजस्थान के कोच पैडी उपटन ने ये तक कह डाला कि "अश्विन ने यह हरकत करके बताया कि वह कैसे इंसान हैं।"

इसके बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें आमिर खान की फिल्म लगान के एक हिस्से को अश्विन के फुटेज से जोड़कर बनाया गया है। इसके कैप्शन में लोग लिख रहे हैं कि 'बटलर को आउट कर अश्विन ने लगान का बदला लिया है।'

 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)राजस्थान रॉयल्सकिंग्स इलेवन पंजाबआईपीएल 2019स्टीव स्मिथक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्डबीसीसीआईआईसीसीरविचंद्रन अश्विनजोस बटलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या