अशोक डिंडा ने किया ट्रोलर्स पर भड़कने की वजह का खुलासा, 'कुछ बेवकूफों मेरी बेटी को इसमें घसीटा था'

Ashoke Dinda: बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने हाल ही में ट्रोलर्स पर भड़कने की वजह बताते हुए कहा है कि कुछ बेवकूफों ने इसमें उनके परिवार को घसीट लिया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 28, 2019 11:37 AM

Open in App

आईपीएल 2019 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चला है। इस सीजन में भी गेंद और बल्ले के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। कुछ गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं, जिनमें उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को उनकी महंगी गेंदबाजी के लिए सोशल मीडिया में 'डिंडा ऐकैडमी' से निकले ग्रैजुएट्स कहकर ट्रोल किया गया।

बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा आईपीएल 2017 के सीजन में काफी महंगे साबित हुए थे और उसके बाद से किसी आईपीएल टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। फैंस द्वारा इस सीजन में अपना नाम लेकर हुई ट्रोलिंग के बाद डिंडा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर घरेलू क्रिकेट के अपने शानदार आंकड़ों को शेयर करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया था। 

डिंडा ने बताई सोशल मीडिया पर अपने गुस्से की वजह

डिंडा ने अब सोशल मीडिया में जाहिर किए गए अपने गुस्से की वजह बताते हुए इंस्टाग्राम पर शनिवार को  एक और पोस्ट शेयर की है। डिंडा ने अपने अचानक गुस्से की वजह बताते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने इस मामले में उनके परिवार को घसीट लिया था, इसीलिए उन्हें इस मुद्दे पर अपनी बात रखनी पड़ी।

डिंडा ने कहा कि विवाद में मेरे परिवार को घसीटा

डिंडा ने लिखा है, 'मैं अब तक चुप रहा हूं, लेकिन मेरे पिछले गुस्से की मुख्य वजह थी कि कुछ बेवकूफों ने मेरी बेटी को इसमें घसीट लिया था। कुछ ने मेरी बेटी, पत्नी और मां के बारे में भद्दे कमेंट्स किए, जो स्वीकार्य नहीं है।' 

डिंडा ने लिखा है, 'एक पिता के रूप में मैं इसे अनदेखा नहीं कर सका। मेरा परिवार से किसी को लेनादेना नहीं है, मेरे परिवार को इसमें शामिल न करें। वैसे भी मैं आपके अपार समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा।'

इससे पहले ज्यादातर लोगों को लगा था कि डिंडा के गुस्से की वजह, आरसीबी द्वारा डिलीट किया गया वह ट्वीट था, जिसे उसने अपने तेज गेंदबाज उमेश यादव के किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'डिंडा ऐकैडमी?'  

टॅग्स :आईपीएल 2019रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरउमेश यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या