GT vs MI, IPL 2024: गिल के चक्रव्यूह में फंसी मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस ने 6 रनों से हराया

GT vs MI, IPL 2024: अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस 169 रन के लक्ष्य को पाने में नाकाम रहा, जिससे गुजरात टाइटंस की 6 रनों से जीत सुनिश्चित हो सकी। 

By रुस्तम राणा | Published: March 24, 2024 11:22 PM2024-03-24T23:22:29+5:302024-03-24T23:41:40+5:30

GT vs MI, IPL 2024: Mumbai Indians trapped in Gill's maze, Gujarat Titans defeated by 6 runs | GT vs MI, IPL 2024: गिल के चक्रव्यूह में फंसी मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस ने 6 रनों से हराया

GT vs MI, IPL 2024: गिल के चक्रव्यूह में फंसी मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस ने 6 रनों से हराया

googleNewsNext
Highlightsअहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस 169 रन के लक्ष्य को पाने में नाकाम रहामुंबई की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (43) और डेवाल्ड ब्रेविस (46) ने बढ़िया बल्लेबाजी कीजीटी की तरफ से अजमतुल्लाह, उमेश, स्पेंसर और मोहित शर्मा को दो-दो सफलताएं मिलीं

GT vs MI, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से मात दी। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस 169 रन के लक्ष्य को पाने में नाकाम रहा, जिससे गुजरात टाइटंस की 6 रनों से जीत सुनिश्चित हो सकी। जीटी के युवा कप्तान शुभमन गिल ने टीम का अच्छा नेतृत्व किया। मुंबई जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो एक पल तो ऐसा लग रहा था मानों वह आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी। लेकिन इस बार भी उसे अपने पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा। 

मुंबई की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने बढ़िया बल्लेबाजी की। दोनों ने क्रमशः 43 और 46 रनों की पारी खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए। एमआई की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम ने बिना खाता खोले अपना पहला विकेट ईशान किशन के रूप में गंवाया। वह पहले ही ओवर में अजमतुल्लाह की चौथी गेंद पर विकेट के पीछे साहा को अपना कैच दे बैठे।

इसके बाद तीसरे क्रम के बल्लेबाज नमन धीर ने अच्छे शॉट्स दिखाए। उन्होंने 10 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। जबकि वर्मा ने बल्ले से 19 रन जोड़े। लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के प्रशंसकों को निराश किया। जीटी की तरफ से अजमतुल्लाह, उमेश, स्पेंसर और मोहित शर्मा को दो-दो सफलताएं मिलीं। यादव महंगे साबित हुए, लेकिन अंत में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।    

हालांकि जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को छह विकेट पर 168 रन पर रोक दिया था। चोट के कारण एक सत्र बाद आईपीएल में वापसी करने वाले बुमराह ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये। गुजरात के लिये साइ सुदर्शन ने 39 गेंद में 45 रन बनाये । जबकि कप्तान गिल ने 22 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। 

Open in app