Bang vs SL 2024: होली के दिन श्रीलंका ने बांग्लादेश को रौंदकर गुलाल खेली!, 328 रन की बड़ी जीत दर्ज की, सीरीज में 1-0 से आगे

Bangladesh vs Sri Lanka, 1st Test 2024: श्रीलंका ने मैच के चौथे दिन ही जीत दर्ज करके दो मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2024 05:14 PM2024-03-25T17:14:11+5:302024-03-25T17:15:27+5:30

Bangladesh vs Sri Lanka, 1st Test 2024 328-run win Sri Lanka take a 1-0 lead in 2-match Test series SL 280-418 BAN 188-182 holi gulal | Bang vs SL 2024: होली के दिन श्रीलंका ने बांग्लादेश को रौंदकर गुलाल खेली!, 328 रन की बड़ी जीत दर्ज की, सीरीज में 1-0 से आगे

file photo

googleNewsNext
Highlightsरजिता ने पहली पारी में 56 रन देकर तीन विकेट लिए थे।112 रन देकर 8 विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 148 गेंद पर 87 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है।

Bangladesh vs Sri Lanka, 1st Test 2024: होली के दिन श्रीलंका ने बांग्लादेश को रौंदकर गुलाल खेली! तेज गेंदबाज कासुन रजिता ने 56 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे श्रीलंका ने मंगलवार को यहां बांग्लादेश को दूसरी पारी में 182 रन पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 328 रन की बड़ी जीत दर्ज की। बांग्लादेश के सामने 511 रन का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम किसी भी समय श्रीलंका को चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिखी। श्रीलंका ने मैच के चौथे दिन ही जीत दर्ज करके दो मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। रजिता ने पहली पारी में 56 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

इस तरह से उन्होंने मैच में 112 रन देकर 8 विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दूसरी पारी में उनके अलावा विश्वा फर्नांडो ने तीन और लाहिरू कुमारा ने दो विकेट लिए। बांग्लादेश की तरफ से केवल मोमिनुल हक ही कुछ संघर्ष कर पाए। उन्होंने 148 गेंद पर 87 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 188 रन पर आउट हो गई थी। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 418 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने मुश्किल लक्ष्य रखा था। दोनों पारियों में शतक लगाने वाले धनंजय डिसिल्वा (102 और 108) को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Open in app