एशेज: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की डेब्यू टेस्ट में घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड की पारी और 14 रन से हार, सीरीज भी गंवाई

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया एशेज सीरीज (2021-22) का तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 14 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही सीरीज के पांच मैचों के पहले तीन मैच में जीत हासिल कर मेजबान ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

By विनीत कुमार | Updated: December 28, 2021 09:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देमेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड की पारी और 14 रनों से हार, एशेज सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा।ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले स्कॉट बोलैंड ने तीसरे मैच में कुल 7 विकेट झटके।एशेज सीरीज का चौथा मैच सिडनी में 5 जनवरी से जबकि पांचवां मैच 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले स्कॉट बोलैंड के अपने पहले ही मैच में दमदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 14 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने फिर से एशेज पर कब्जा जमा लिया है जबकि सीरीज के दो मैच खेले जाने अभी बाकी हैं।

बोलैंड ने पहले मैच में झटके 7 विकेट

बोलैंड ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 7 रन देकर 6 विकेट झटके। पहली पारी में भी उन्होंने एक विकेट लिया था। दिलचस्प ये भी रहा कि मेलबर्न बोलैंड का घरेलू मैदान भी है। 

बहरहाल, पहली पारी के आधार पर 82 रन पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में मंगलवार को 31 पर चार विकेट से आगे खेलने उतरी। टीम तब 51 रन पीछे थी। बहरहाल मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड अपना संघर्ष ज्यादा देर तक जारी नहीं रख सकी और 68 रनों पर सिमट गई।

इंग्लैंड की दूसरी पारी समेटने में मिशेल स्टार्क की भी अहम भूमिका रही जिन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, कैमरन ग्रीन को एक सफलता मिली। इंग्लैंड की दूसरी पारी में सर्वाधिक रन कप्तान जो रूट (28) ने बनाए।

इंग्लैंड लगातार तीन मैचों में हार

तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 185 रनों पर आउट किया था। इसके बाद जेम्स एंडरसन (33/4) की बदौलत इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को 267 पर ऑलआउट करने में कामयाब रही।

ऐसे में इंग्लैंड के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि टीम वापसी कर सकती है। हालांकि दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और 68 रन पर पूरी टीम सिमट गई। इस सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता था जबकि दूसरा मैच मेजबान टीम ने 275 रनों से अपने नाम किया था।

एशेज: कोविड के साये के बीच दो और मैच

एशेज सीरीज का चौथा मैच सिडनी में 5 जनवरी से जबकि पांचवां मैच 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाना है। ये मैच कोविड के साये में खेले जाने हैं जबकि तीसरे मैच में ही इंग्लैंड की टीम से चार कोरोना मामले सामने आ चुके हैं।

इंग्लैंड टीम के दो सपोर्ट स्टाफ और दो परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद तीसरे मैच के आज के खेल को लेकर भी संशय था। ऐसे में सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था और फिर मंगलवार का खेल तय समय से शुरू हो सका।

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेटमिशेल स्टार्कजो रूट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या