एशेज: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के इस कैच पर हुआ विवाद, इंग्लिश फैंस ने जताई नाराजगी

रिप्ले में दिख रहा है कि ख्वाजा ने गेंद के ठीक नीचे अपनी ऊंगली तो लगाई लेकिन जैसे ही वह गिरे गेंद उनसे छिटक गई। बहरहाल, ख्वाजा ने गेंद पकड़ी और जोश के साथ उठ खड़े हुए।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 29, 2017 14:29 IST

Open in App

मेलबर्न में जारी एशेज सीरीज के चौथा टेस्ट भले ही एलेस्टेयर कुक की ओर से हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी और इंग्लैंड के पलटवार की वजह से चर्चा में हो लेकिन एक विवादित कैच भी इस मैच को सुर्खियों में ले आया है। इस कैच के बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 की बढ़त बनाकर इस सीरीज पर कब्जा कर चुका है।

बहरहाल, जिस कैच की वजह से नया विवाद शुरू हुआ है उसे ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने गुरुवार को लिया। ख्वाजा ने यह कैच उस समय लिया जब वह डीप मिड-विकेट पर फिल्डिंग कर रहे थे और क्रीज पर कुक के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड खड़े थे। इसी दौरान ब्रॉड का एक शॉट ख्वाजा के करीब आया और इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने आगे डाइव लगाते हुए गेंद को लपक लिया। 

कैच जमीन के करीब लिया गया और इसलिए थर्ड अंपायर की सलाह ली गई। थर्ड अंपायर ने भी कई बार वीडियो रिप्ले देखने के बाद ब्रॉड को आउट करार दिया। हालांकि, इसे लेकर फिर भी विवाद जारी है। यहां तक कि इस कैच को लेकर सभी कमेंटेटर तक एकमत नहीं थे।

रिप्ले में दिख रहा है कि ख्वाजा ने गेंद के ठीक नीचे अपनी ऊंगली तो लगाई लेकिन जैसे ही वह गिरे गेंद उनसे छिटक गई। बहरहाल, ख्वाजा ने गेंद पकड़ी और जोश के साथ उठ खड़े हुए। आप भी देखिए ख्वाजा का वह कैच जिस पर विवाद मच रहा है...

बता दें कि ब्रॉड इस पारी में 63 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे और उन्होंने कुक के साथ 100 रनों की साझेदारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लिश खिलाड़ियों ने ही इस कैच पर कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन मैदान में बैठे अंग्रेज प्रशंसक जरूर ख्वाजा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर नाराजगी जताई। ब्रॉड के पवेलियन लौटने के बाद काफी देर तक इंग्लिश फैंस स्टैंड में बैठकर एक साथ 'सेम ओल्ड ऑसिज, ऑलवेज चीटिंग' गाते रहे।

टॅग्स :एशेज सीरीजएलेस्टेयर कुकऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या