एशेज सीरीज: स्मिथ के दोहरे शतक ने निकाला इंग्लिश गेंदबाजों का दम, तीसरे दिन बने ये रोचक रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 549 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 146 रनों की हो गई है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 16:58 IST

Open in App

पर्थ के वाका ग्राउंड पर जारी एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 549 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 146 रनों की हो गई है।

इंग्लिश गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब यह है कि क्रीज अब भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ 229 रन और मिशेल मार्श 181 रन बनाकर डटे हुए हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 301 रनों की साझेदारी हो चुकी है। स्मिथ ने अभी तक अपनी पारी में 390 गेंदें खेलीं हैं और 28 चौकों के साथ एक छक्का लगाया है। वहीं मिशेल ने 234 गेंदों का सामना किया है और 29 चौके लगाए हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की टीम पहली पारी मे 403 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। बहरहाल, तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन कई अहम रिकॉर्ड्स भी बने जो बेहद दिलचस्प हैं। ये रही पूरी लिस्ट-

1. इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी साझेदारी: स्मिथ और मार्श के बीच पांचवें विकेट के लिए 301 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम की ओर से पांचवे विकेट की यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ऐलेन बॉर्डर और स्टीव वॉ ने 1993 में 332 रनों और डॉन ब्रैडमैन तथा एस. बर्नेस के बीच 1946 में पांचवें विकेट के लिए 405 रनों की साझेदारी की थी।

2.सबसे ज्यादा दोहरा शतक: ऐशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने के मामले में स्टीवन स्मिथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एशेज में स्मिथ का यह दूसरा दोहरा शतक है। उनके अलावा डॉन ब्रैडमैन 8 बार और इंग्लैंड के वैली हैमंड ने चार बार दोहरा शतक जड़ा है। बॉब सिम्पसन के नाम भी दो दोहरे शतक है। स्मिथ 1971 के बाद से एशेज में घेरलू मैदान पर दोहरा शतक लगाने वाले महज दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 2002 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जस्टिन लैंगर ने 250 रनों की पारी खेली थी।

3. ब्रैडमैन के साथ स्मिथ: स्मिथ एक सलामी बल्लेबाज न होते हुए भी एशेज में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले ब्रैडमैन के बाद केवल दूसरे बल्लेबाज है। ब्रैडमैन के 1946 में लगाए दोहरे शतक के बाद केवल बॉब कूपर ने ही एक ओपनर न होते हुए भी 1966 में मेलबर्न में दोहरा शतक जमाया था। 

4. सबसे तेज टेस्ट शतक: दूसरे दिन 92 रनों पर नॉटआउट रहने वाले स्टीव स्मिथ ने शनिवार को अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक भी है। स्मिथ ने केवल 138 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

5. सचिन को छोड़ा पीछे: स्मिथ इस शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ तीसरे सबसे तेज 22 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। स्मिथ ने ये शतक 108वीं पारी में लगाया। सचिन को 22 टेस्ट शतक तक पहुंचने के लिए 114 पारियां खेलनी पड़ी थी। स्मिथ इस लिहाज से सुनील गावस्कर और महानतम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे नहीं छोड़ पाए। सुनील गावस्कर ने 101 और ब्रैडमन ने केवल 58 पारियों में अपने 22 टेस्ट शतक पूरे कर लिए थे। 

6. स्मिथ के लगातार चौथे साल में 1000 रन: स्मिथ ने लगातार चौथे साल अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के ही मैथ्यू हेडन ने किया था। हेडन के नाम साल 2001 से 2005 के बीच लगातार पांच साल तक 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

टॅग्स :एशेज सीरीजस्टीव स्मिथऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या