इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन दोहरा शतक लगाने वाले कुक के नाम अब 11956 रन हो गए हैं।कुक ने लारा के 131 टेस्ट में बनाए 11953 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास हैं जिनके नाम 15921 रन हैं। इसके बाद रिकी पोटिंग (13378 रन), जैक कैलिस (13289), राहुल द्रविड़ (13288) और कुमार संगकारा (12400) हैं।
कुक ने लारा के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
कुक ने इस मैच में दोहरा शतक लगाकर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की एक दूसरे रिकॉर्ड में बराबरी भी कर ली है। दरअसल, कुक का ऑस्ट्रेलिया में यह दूसरा दोहरा शतक है और वह ऑस्ट्रेलिया में दो या इससे ज्यादा बार दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं।
कुक से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड के वैली हैमंड तीन शतक और ब्रायन लारा दो शतक जमा चुके हैं। इस तरह कुक ने ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक लगाने के मामले में ब्रायन लारा की बराबरी की है। इससे पहले कुक ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में एशेज सीरीज के पहले मैच में 235 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
मेलबर्न टेस्ट में 244 रनों पर नाबाद कुक
कुक मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 244 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके साथ आखिरी विकेट के तौर पर जेम्स एंडरसन बिना खाता खोले मैदान पर हैं। कुक ने अपनी 409 गेंदों की पारी में अभी तक 27 चौके जमाए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 327 के जवाब में नौ विकेट के नुकसान पर 491 रन बना लिए हैं।
कुक के टेस्ट करियर का यह पांचवा दोहरा शतक है। कुक इस दोहरे शतक के साथ एशेज में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने के मामले में बॉब सिम्पसन और स्टीव स्मिथ की कतार में भी आ खड़े हुए हैं। एशेज में सबसे ज्यादा दोहरा शतक डॉन ब्रैडमैन (8 शतक) ने जमाया है। चार दोहरे शतक वैली हैमंड के नाम हैं। वहीं, सिम्पसन, स्मिथ और कुक के नाम एशेज में दो दोहरे शतक हैं।
एंडरसन आउट हुए तो बनेगा यह अनोखा रिकॉर्ड भी
बहरहाल, मैच के चौथे दिन अगर एंडरसन आउट होते हैं एलेस्टेयर कुक एक और रोचक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दरअसल, टीम के ऑलआउट होने के बावजूद कुक सबसे ज्यादा निजी स्कोर के साथ नाबाद लौटने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड फिलहाल न्यूजीलैंड के ग्लैन टर्नर के पास हैं जो 1972 में किंग्सटन में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 223 रनों की नाबाद पारी के साथ लौटे थे।