Ashes 2019, ENG vs AUS: एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया को 18 साल से जीत की तलाश, जानिए रोचक रिकॉर्ड

Ashes 2019, England vs Australia: एशेज 2019 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1 अगस्त से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में पहले टेस्ट में होंगी आमने-सामने, जानिए कौन पड़ा है भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 1, 2019 14:13 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें एशेज 2019 के पहले टेस्ट में गुरुवार से बर्मिंघम के टेस्ट में आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड में आखिरी बार एशेज सीरीज 18 साल पहले 2001 में जीती थी। 

1882 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुए एशेज की अब तक 70 टेस्ट सीरीज आयोजित हो चुकी हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 33 सीरीज जबकि इंग्लैंड ने 32 सीरीज जीती हैं, 5 टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही हैं।

पांच टेस्ट मैचों की इस एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की कमान जो रूट और ऑस्ट्रेलिया की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन के हाथों में हैं।

एजबेस्टन में इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड

कुल टेस्ट: 14इंग्लैंड ने जीते: 6ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 3ड्रॉ: 5

एजबेस्टन में इंग्लैंड का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट: 51इंग्लैंड ने जीते: 28इंग्लैंड ने हारे: 8ड्रॉ: 15

-ऑस्ट्रेलियाई टीम एजबेस्टन में 2001 से कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है। इसके बाद से उनसे इस मैदान पर तीन टेस्ट खेले हैं, दो हारे हैं जबकि एक ड्रॉ रहा है।

-ऑस्ट्रेलिया एजबेस्टन में 2001 से ही सभी फॉर्मेट्स के 14 मैचों में जीत नहीं हासिल कर सका है।

-इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 6 टेस्ट मैचों से कोई मैच नहीं जीती है।

ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड का एशेज में रिकॉर्ड 

कुल टेस्ट: 330ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 134इंग्लैंड ने जीते: 106ड्रॉ: 90

इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया का एशेज टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल सीरीज: 70

ऑस्ट्रेलिया ने जीती: 33

इंग्लैंड ने जीती: 32

ड्रॉ: 5

एशेज सीरीज से जुड़े रोचक तथ्य

सबसे ज्यादा रन: 5028 रन-डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

सबसे बड़ी साझेदारी: 451 रन-डॉन ब्रैडमैन-बिल पोंसफोर्ड, दूसरे विकेट के लिए (1934)

सबसे ज्यादा विकेट: 195- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट: 157-ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

वर्तमान खिलाड़ियों में सर्वाधिक विकेट: 104-जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

टीम का उच्चतम स्कोर: 903/7- इंग्लैंड, 1938, ओवल

टीम का न्यूनतम स्कोर: 36 रन- ऑस्ट्रेलिया, 1902, बर्मिंघम

सबसे बड़ी जीत: एक पारी और 579 रन- इंग्लैंड ने 1938 में ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया (903 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 201 और 123 पर समेटा) 

सबसे छोटी जीत: 2 रन- इंग्लैंड, 2005, बर्मिंघम

एक मैच में सर्वाधिक कुल रन: 1753 रन- 1921, ऐडिलेड

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या