आशीष नेहरा ने धोनी को लेकर खोला राज, कहा, 'वह इंट्रोवर्ट नहीं, कोई भी खिलाड़ी मैच के बाद उनके कमरे में जाकर कर सकता था खाना ऑर्डर'

Ashish Nehra: टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि एमएस धोनी को चुपचाप कोने में रहने वाले व्यक्ति नहीं हैं बल्कि खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 07, 2020 2:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देकइयों को लगता है कि धोनी इंट्रोवर्ट हैं, लेकिन ये सही नहीं है: नेहराधोनी कप्तान के तौर पर बातों-बातों में अपना संदेश खिलाड़ियों के दे देते थे: नेहरा

एमएस धोनी की कप्तानी में आशीष नेहरा ने क्रिकेट के मैदान पर कुछ सबसे बेहतरीन पल बिताए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था और उन्होंने संन्यास लिया विराट कोहली की कप्तानी में। वह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया और आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए काफी मैचों में खेले। 

आकाश चोपड़ा के शो आकाशवाणी में धोनी की कप्तानी स्टाइल के बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों को धोनी के व्यक्तित्व के बारे में कई गलतफहमियां हैं।

आशीष नेहरा ने कहा, 'इंट्रोवर्ट नहीं हैं एमएस धोनी'

नेहरा ने कहा, 'लोगों को लगता है कि धोनी अंतर्मुखी हैं और खिलाड़ियों से ज्यादा बात नहीं करते। लेकिन ऐसा नहीं है। मैच के बाद रात में उनका कमरा खुला रहता था और कोई भी उसमें जा सकता था और खाना ऑर्डर कर सकता था और क्रिकेट पर चर्चा कर सकता था।'

नेहरा ने कहा, 'चाहे सीएसके में हो या भारतीय टीम में, धोनी बातचीत के दौरान ये संदेश दे देते थे कि वह क्या सोचते हैं कि एक खिलाड़ी को क्या करने की जरूरत है और ये खिलाड़ियों को मतलब समझाने के लिए काफी होता था।'

नेहरा 2011 में धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। लंबे समय तक बाहर रहने के बाद उन्होंने धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम में वापसी की थी। वह 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारने वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे।

एमएस धोनी भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान खेले थे। माना जा रहा था कि वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए वापसी करेंगे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये टी20 लीग अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करनी पड़ी है, जिससे धोनी की वापसी की इंतजार और लंबा हो गया है।

टॅग्स :आशीष नेहराएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या