मुंबई के खिलाड़ियों के लिए बोनस: बीसीसीआई की घरेलू मैच फीस के बराबर राशि देगा एमसीए

एमसीए ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य रणजी ट्रॉफी के अहमियत को बढ़ावा देना और एमसीए के अंतर्गत होने वाले लाल गेंद के क्रिकेट के विकास को बढ़ावा देना है। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2024 10:33 PM2024-03-23T22:33:32+5:302024-03-23T22:35:45+5:30

Bonus for Mumbai players: MCA will give an amount equal to BCCI's domestic match fees | मुंबई के खिलाड़ियों के लिए बोनस: बीसीसीआई की घरेलू मैच फीस के बराबर राशि देगा एमसीए

मुंबई के खिलाड़ियों के लिए बोनस: बीसीसीआई की घरेलू मैच फीस के बराबर राशि देगा एमसीए

googleNewsNext
HighlightsMCA सीनियर खिलाड़ियों के लिए आगामी सत्र से घरेलू क्रिकेट में BCCI द्वारा दी जाने वाली मौजूदा मैच फीस के बराबर राशि बढ़ायेगा इस पहल का उद्देश्य रणजी ट्रॉफी के अहमियत को बढ़ावा देना और एमसीए के अंतर्गत होने वाले लाल गेंद के क्रिकेट के विकास को बढ़ावा देना है

मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने शनिवार को घोषणा की कि वह टीम के सीनियर खिलाड़ियों के लिए आगामी 2024-25 सत्र से घरेलू क्रिकेट में बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली मौजूदा मैच फीस के बराबर राशि बढ़ायेगा। एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने शनिवार को यह घोषणा की। एमसीए ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य रणजी ट्रॉफी के अहमियत को बढ़ावा देना और एमसीए के अंतर्गत होने वाले लाल गेंद के क्रिकेट के विकास को बढ़ावा देना है। 

एमसीए अध्यक्ष काले ने बीसीसीआई की घरेलू फीस के बराबर करने का प्रस्ताव रखा जिसे राज्य इकाई की शीर्ष परिषद ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। काले ने कहा, ‘‘एमसीए अगले सत्र से हर खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अतिरिक्त मैच फीस का भुगतान करेगा। हमें लगा कि खिलाड़ियों को अधिक कमाई करनी चाहिए, विशेषकर जो रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेलते हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए लाल गेंद का क्रिकेट बहुत मायने रखता है क्योंकि रणजी ट्रॉफी मुंबई में सभी के लिए एक विशेष स्थान रखती है। ’’ यह घोषणा मुंबई द्वारा रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीतने के एक हफ्ते के बाद की गयी है। मुंबई की जीत के बाद एमसीए ने भी बीसीसीआई द्वारा दी गयी पांच करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के बराबर राशि दी थी। 

खबर - पीटीआई भाषा

Open in app