इन दो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने की 272 रन की साझेदारी, दोनों ने जड़े तूफानी शतक, टूटे कई रिकॉर्ड

Aiden Markram and Farhaan Behardien: दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाजों ऐडेन मार्कराम और फरहान बेहरडीन ने छठे विकेट के लिए 272 रन की साझेदारी की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 02, 2019 4:14 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ऐडेन मार्कराम और फरहान बेहरडीन ने घरेलू क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बैटिंग से नया इतिहास रच दिया है। इन दोनों ने शुक्रवार को केपटाउन में टाइटंस और केप कोबराज के बीच खेले गए वनडे कप मैच के दौरान छठे विकेट के लिए 272 रन की साझेदारी करते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में इस विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बना दिया है। 

ये लिस्ट-ए क्रिकेट में पांचवें या उससे कम विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ग्रैंट एलियट और ल्यूक रोंची ने जनवरी 2015 में श्रीलंका के खिलाफ छठे विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी करते हुए बनाया था। 

लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स ने 2015 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी की थी। 

मार्कराम-बेहरडीन ने की छठे विकेट के लिए 272 रन की साझेदारी

मार्कराम-बेहडरीन की साझेदारी की मदद से टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 320/6 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में केप कोबराज की टीम 40.5 ओवर में 237 रन पर सिमट गई और टाइटंस ने 83 रन की जोरदार जीत दर्ज की। 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम से बाहर किए गए ऐडेन मार्कराम ने 129 गेंदों में 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 169 रन की दमदार पारी खेली, जबकि फरहान बेहरडीन ने 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 100 गेंदों में 111 रन बनाए। 

जब ये दोनों बैटिंग के लिए उतरे तो टाइंटर की टीम 31 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन इन दोनों ने लिस्ट-ए में अपना पांचवां शतक जड़ते हुए छठे विकेट के लिए 36.5 ओवर में 272 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। 

जीत के लिए मिले 321 रन के लक्ष्य के जवाब में केप कोबराज की टीम जन्नेमन मलान की 71 रन की पारी के बावजूद 40.5 ओवर में 237 रन पर सिमट गई।

टॅग्स :ऐडेन मार्करामसाउथ अफ़्रीकावनडेक्रिस गेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या