युवराज सिंह ने बताया, टेस्ट करियर में कितने विकेट ले सकते हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

एक ट्वीट पर कमेंट करते हुए युवराज सिंह ने बता दिया कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कितने विकेट ले सकते हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 26, 2020 19:45 IST

Open in App
ठळक मुद्दे600 टेस्ट शिकार पूरे करने पर युवराज सिंह ने दी एंडरसन को बधाई।जसप्रीत बुमराह को लेकर बताया विकेटों का टारगेट।युवी ने लिखा- आपका टारगेट कम से कम 400 विकेट।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट में 600 विकेट झटकने वाले पहले तेज गेंदबाज बन चुके हैं। जेम्स एंडरसन ने ये कारनामा 156वें टेस्ट में किया है। अब भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जेम्स एंडरसन को बधाई देने के साथ ये भी बताया कि गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शुमार इकलौते भारतीय जसप्रीत बुमराह कितने विकेट ले सकते हैं।

दरअसल जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन को बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "आपकी इस शानदार कामयाबी पर बधाई। आपकी जुनून, धैर्य और लगाव कमाल का है। बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

इस पर युवराज सिंह ने जवाब देते हुए बुमराह के लिए लिखा, "आपका टारगेट कम से कम 400 विकेट है।"

युवराज सिंह ने एंडरसन को बधाई देते हुए लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि जीवन में कभी किसी तेज गेंदबाज को 600 टेस्ट विकेट लेते हुए देख सकूंगा।"

जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर एक नजर

जसप्रीत बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट में 2.69 की इकॉनमी के साथ 68 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 64 वनडे में ये राइट आर्म गेंदबाज 104 शिकार कर चुका है। बात अगर 49 टी20 की करें, तो बुमराह 59 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहभारतीय क्रिकेट टीमयुवराज सिंहजेम्स एंडरसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या