BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बढ़ी बांग्लादेश की मुश्किलें, टेस्ट जीतने के लिए मिला 398 रन का विशाल लक्ष्य

Afghanistan vs Bangladesh: अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में 260 रन बनाते हुए बांग्लादेश को दिया टेस्ट जीतने के लिए 398 रन का लक्ष्य

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 08, 2019 1:42 PM

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान ने चट्टोग्राम टेस्ट में बांग्लादेश को दिया 398 रन का लक्ष्यअफगानिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 260 रन पर आउट हो गईअफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 205 रन पर समेट पहली पारी में थी 137 रन की लीड

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस दिया है। अफगानिस्तान ने वर्षा प्रभावित चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 260 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 398 रन का विशाल लक्ष्य रखा। 

इसके जवाब में बांग्लादेश ने चौथे दिन लंच तक बिना विकेट खोए 30 रन बनाए, बांग्लादेशी टीम को अभी भी जीत के लिए 368 रन की जरूरत है।

अफगानिस्तान ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 237/8 से आगे खेलते हुए चौथे दिन अपने स्कोर में 23 रन और जोड़े और 260 रन पर ऑल आउट हुई। 

दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 87, असगर अफगान ने 50 और अफसर जजाई ने 48 रन बनाए।

अफगानिस्तान ने पहली पारी में बनाए थे 342 रन 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में रहमत शाह (102) के शतक की मदद से 342 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगानी कप्तान राशिद खान (55/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश को 205 रन पर समेटते हुए अफगानिस्तान ने 137 रन की बढ़त हासिल की थी।

भारत के खिलाफ जून 2018 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले अफगानिस्तान ने इसी साल मार्च में आयरलैंड को हराते हुए अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज ती थी, अब वह इस मैच से अपना कुल तीसरा टेस्ट मैच खेल रहा है।

टॅग्स :अफगानिस्तान क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमराशिद खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या