AFG vs SL: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराया, सुपर फोर में बनाई जगह

एशिया कप में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह बना ली है। इस हार के साथ अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया।

By रुस्तम राणा | Updated: September 5, 2023 22:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देइस हार के साथ एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गयाश्रीलंका की यह लगातार 12वीं जीत है जिसमें उन्होंने विरोधी टीम के सभी दस विकट लिए हैंश्रीलंका ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य दिया था

Asia Cup, 2023: मंगलवार को लाहौर के गद्दाफी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। इस हार के साथ एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया। जबकि श्रीलंका की यह लगातार 12वीं जीत है जिसमें उन्होंने विरोधी टीम के सभी दस विकट लिए हैं। अफगानिस्तान की तरफ से मध्यक्रम के बल्लेबाज कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर गेम को रोमांचक बनाया।

नबी ने अपने बल्ले से श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 200 से ऊपर की स्ट्राइक से 32 गेंदों का सामना करते हुए 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस विस्फोटक पारी में नबी ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। जबकि कप्तान शाहिदी ने 66 गेंदों में 59 रनों की कप्तानी पारी खेली। वहीं रहमत शाह ने भी 45 रनों का योगदान दिया। हालांकि उनकी ये कोशिश अंत में नाकाम रही। 

श्रीलंका द्वारा मिले 292 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए अफगान बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। दरअसल, अफगानिस्तान को ग्रुप बी में बांग्लादेश के साथ सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका द्वारा दिए 292 रनों के लक्ष्य को 37.1 ओवर में पूरा करना था। लेकिन ऐसा करने में टीम असफल रही। टीम 37.4 ओवर में 289 रनों पर ऑल आउट हो गई। तेज गेंदबाज कसुन रजिथा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। डि सिल्वा और वल्लागे को 2-2 विकेट मिले। जबकि तीक्षणा और पथिराना एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

इससे पहले श्रीलंका ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 92 रन की पारी की बदौलत मंगलवार को यहां एशिया कप के ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ आठ विकेट पर 291 रन बनाये। 

टॅग्स :एशिया कपअफगानिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या