Afg vs Ire: अफगानिस्तान की जीत में गुलबदिन नैब बने स्टार, पहले वनडे में आयरलैंड को 5 विकेट से हराया

गुलबदिन नैब (2 विकेट, 46 रन) के बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले वनडे मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Updated: March 1, 2019 09:04 IST

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान ने आयरलैंड को पहले वनडे मैच में पांच विकेट से हरा दिया।अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।इससे पहले अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीनस्वीप किया था।

गुलबदिन नैब (2 विकेट, 46 रन) के बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीस के साथ अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। गुलबदिन नैब को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम दौलत जदरान (35 रन पर तीन विकेट) और मुजीब उर रहमान (14 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 49.2 ओवर में 161 रनों पर सिमट गई। गुलबदिन नैब ने भी 7.2 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए।

आयरलैंड की ओर से पाल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 89 रन बनाए, लेकिन टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। जॉर्ज डाकरेल ने 37, जबकि केविन ओ ब्रायन ने 10 रन बनाए।

अफगानिस्तान ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (43) और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे गुलबदिन (46) की पारियों की बदौलत 41.5 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। इसके अलावा अफगानिस्तान की ओर से हजरतुल्लाह जजाई (25) और रहमत शाह (22) ने भी उम्दा पारियां खेली।

आयरलैंड की ओर से बायड रैनकिन ने 48 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी और डाकरेल को एक-एक विकेट मिला। अफगानिस्तान ने इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीनस्वीप किया था।

टॅग्स :अफगानिस्तानआयरलैंडराशिद खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या