एबी डिविलियर्स ने शेयर की शराब के विज्ञापन के साथ तिरंगे की तस्वीर, भड़के भारतीय फैंस

AB de Villiers: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स शराब के ऐड के साथ तिरंगे की तस्वीर उपयोग करने पर हुए ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 21, 2018 12:01 IST

Open in App

नई दिल्ली, 21 जुलाई: क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के अचानक संन्यास के फैसले ने दुनिया भर के फैंस को निराश कर दिया था। इस स्टार बल्लेबाज के न सिर्फ उनके देश बल्कि भारत समेत पूरी दुनिया में करोड़ों फैंस हैं। लेकिन अब एबी डिविलियर्स ने कुछ ऐसा किया है जिससे वह भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल, हाल ही में एबी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। ये तस्वीर एक शराब ब्रैंड का विज्ञापन है लेकिन इसमें भारतीय तिरंगे का उपयोग किया गया है और यही भारतीय फैंस की नाराजगी की वजह है। 

एबी ने भारत में अपना बिजनेस शुरू करने जा रही एक शराब कंपनी का ऐड शेयर किया है और लिखा है, 'ईगल आ गया है! हमारी शराब अब दिल्ली में उपलब्ध है।' लेकिन इस ऐड के नीचे भारत के झंडे का उपयोग फैंस को रास नहीं आया और उन्होंने डिविलियर्स को इसे हटाने की मांग करते हुए उनकी कड़ी आलोचना की।देखिए सोशल मीडिया में कैसे फैंस के निशाने पर आए एबीडी

abhay0065dammm 😕😕😕'आप हमारे भारतीय झंडे का अपमान कर रहे हैं।'😟😟😤😤

karthikeyan633 'कृपया भारतीय झंडे को हटा दीजिए।'

vk18wyatt28.club 'दक्षिण अफ्रीकी टीम में एक खिलाड़ी है जो शराब ब्रैंड का प्रमोशन न करने के लिए अपनी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगेगा और अब ये एक और खिलाड़ी एबी डिविलियर्स उसके प्रमोट कर रहे हैं।'

bhaskar_leopard 'शर्म आनी चाहिए आपको.. भारतीय झंडे के लिए अरबों ने अपनी कुर्बानी दी है।.. कोहली को लगा कि आप महान बल्लेबाज हैं.. अब लोगों को पता है कि आप क्या हैं.. आपके भारतीय फैंस के लिए.. ये सच में बकवास है।'

pridhviraj.d 'भारतीय झंडे का दुरुपयोग मत कीजिए। हम आपका प्रॉडक्ट तब तक नहीं खरीदेंगे जब तक आप हमारा सम्मान नहीं करते...' 

nayan_bajpay'कच्ची दारू बेचने लगा ये तो' 🤣🤣

अपने इंटरनेशनल करियर में डिविलियर्स ने 114 टेस्ट में 8765 रन बनाए जबकि 228 वनडे में 9577 रन बनाए। साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 78 मैचों में 1672 रन अपने नाम किए। डिविलियर्स ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन उन्होंने कहा है कि वह अगले कुछ सालों तक आईपीएल खेलना जारी रखेंगे।

टॅग्स :एबी डिविलियर्सइंस्टाग्राम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या