टी20 क्रिकेट में अब इस टीम के लिए खेलते दिखेंगे एबी डिविलियर्स

पैंतीस वर्षीय डिविलियर्स पहले सात दौर के लिए उपलब्ध रहेंगे और अगर जरूरी हुआ तो टूर्नामेंट के बाद के चरण में भी खेलेंगे। डिविलियर्स आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद इसके प्रत्येक टूर्नामेंट में खेले हैं। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 25, 2019 19:23 IST

Open in App

एबी डिविलियर्स ने ट्वेंटी20 ब्लास्ट में खेलने के लिये इंग्लिश काउंटी टीम मिडिलसेक्स के साथ अनुबंध किया है। क्लब ने सोमवार को यह घोषणा की। मिडिलसेक्स के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ ने इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के रूप में दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टीम से जोड़ा है। इससे पहले क्लब ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के टी20 के लिए टीम से जुड़ने की घोषणा की थी। 

पैंतीस वर्षीय डिविलियर्स पहले सात दौर के लिए उपलब्ध रहेंगे और अगर जरूरी हुआ तो टूर्नामेंट के बाद के चरण में भी खेलेंगे। डिविलियर्स आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद इसके प्रत्येक टूर्नामेंट में खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शुरू से ही काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहता था और अब मिडिलसेक्स से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। लार्ड्स में खेलना हमेशा सम्मान की बात होती है।’’ 

प्रदर्शन पर एक नजर: 228 वनडे खेल चुके डिविलियर्स ने इस फॉर्मेट में 101.1 की स्ट्राइक के साथ 9,473 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक समेत 53 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 114 मैचों में इस खिलाड़ी ने 2 दोहरे शतक, 22 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 16,076 रन बनाए। वहीं 78 टी20 इंटरनेशनल में वह 1672 रन बना चुके हैं।

(इनपुट भाषा से)

टॅग्स :एबी डिविलियर्सटी20क्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या