ठळक मुद्देप्रवीण तांबे 48 साल का होने के बावजूद वह खुद को 20 साल से अधिक उम्र का नहीं मानते।तांबे ने कहा, 'मैं आज भी इस मानसिकता के साथ खेलता हूं जैसे मैं 20 साल का युवा हूं।'
प्रवीण तांबे का मानना है कि कोई भी व्यक्ति खुद को जितनी उम्र का मानता है वह उतने वर्ष का होता है और 48 साल का होने के बावजूद वह खुद को 20 साल से अधिक उम्र का नहीं मानते। आईपीएल नीलामी में जब युवाओं पर बोली नहीं लगी तब राजस्थान रॉयल्स के इस पूर्व लेग स्पिनर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपये में खरीदा।
तांबे ने मुंबई से पीटीआई से कहा, ‘‘मैं आज भी इस मानसिकता के साथ खेलता हूं जैसे मैं 20 साल का युवा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपना सारा अनुभव और ऊर्जा टीम में लेकर आऊंगा। मैं सकारात्मकता लेकर आऊंगा। मैं जानता हूं कि अगर मैं टीम के साथ रहा तो ऐसा कर सकता हूं।’’