प्रचंड फॉर्म में विराट कोहली, मगर नहीं तोड़ सकेंगे ये 3 रिकॉर्ड!

Virat Kohli Records: 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 81 टेस्ट की 138 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7054 रन बना चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 12, 2019 3:06 PM

Open in App

रन मशीन विराट कोहली इस वक्त प्रचंड फॉर्मेट में हैं। फैंस को उम्मीद है कि वह तेंदुलकर के सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड को तोड़ लेंगे। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए ये 3 रिकॉर्ड तोड़ पाने बेहद मुश्किल होंगे।

वनडे सर्वाधिक अर्धशतक: सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर के 463 मैचों में 96 फिफ्टी लगाई है। वहीं विराट कोहली 239 मुकाबलों में अब तक 54 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 30 वर्षीय विराट कोहली अगर 5 साल और भी खेलते हैं, तो तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ना कोहली के लिए काफी मुश्किल होगा।

सर्वाधिक टेस्ट शतक: विराट कोहली के लिए सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ पाना भी काफी कठिन होगा। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 51 सेंचुरी लगाई है, जबकि कोहली ने अब तक 138 टेस्ट में कुल 22 शतक ठोके हैं।

टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर: ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन की पारी खेली थी। कोहली ने 11 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन की पारी खेली थी। कोहली के लिए लारा का ये रिकॉर्ड भी तोड़ पाना काफी मुश्किल होगा।

कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर: 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 81 टेस्ट की 138 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7054 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 239 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11520 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 72 मुकाबलों में 22 अर्धशतक की मदद से 2450 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीसचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट टीमब्रायन लाराक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या