Joe ROOT IND vs ENG: ‘बैजबॉल’ शैली के विपरीत, विशिष्ट अंदाज में खेली पारी, रूट की बल्लेबाजी से खुश एलिस्टर कुक, रिवर्स स्कूप शानदार

Joe ROOT IND vs ENG: रिवर्स स्कूप को लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन जो रूट ने यह पारी अपने विशिष्ट अंदाज में खेली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2024 01:13 PM2024-02-24T13:13:16+5:302024-02-24T13:15:14+5:30

Joe ROOT IND vs ENG Live Score Updates, 4th Test Day 2 root 122 nabad runs Contrary bazball style innings played typical style Alastair Cook happy with Root's batting reverse scoop excellent | Joe ROOT IND vs ENG: ‘बैजबॉल’ शैली के विपरीत, विशिष्ट अंदाज में खेली पारी, रूट की बल्लेबाजी से खुश एलिस्टर कुक, रिवर्स स्कूप शानदार

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsबल्लेबाज से इसी तरह के शॉट की उम्मीद करते हैं। बेसिक्स पर लौटकर बल्लेबाजी की।चौथे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 122 रन बनाए

Joe ROOT IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने ‘बैजबॉल’ (टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना) शैली के विपरीत अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जो रूट की जमकर प्रशंसा की। रूट पहले तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन रांची में चल रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 122 रन बनाए जिससे इंग्लैंड 5 विकेट पर 112 रन के स्कोर से उबरकर 353 रन बनाने में सफल रहा। कुक ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीएनटी स्पोर्ट से कहा, ‘‘जो रूट ने आज (शुक्रवार) अपने बेसिक्स पर लौटकर बल्लेबाजी की। आप जो रूट जैसे बल्लेबाज से इसी तरह के शॉट की उम्मीद करते हैं। उनके रिवर्स स्कूप को लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन रूट ने यह पारी अपने विशिष्ट अंदाज में खेली।’’

उन्होंने कहा,‘‘यह सामान्य से थोड़ा धीमी पारी थी लेकिन वह अपनी पूरी लय में थे। जब वह लय में होते हैं तो फिर रोहित शर्मा की तरह उनके लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। यह शानदार पारी थी। वह स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं और उनके पास सारे विकल्प मौजूद होते हैं।’’

इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए, भारत ने गंवाया रोहित का विकेट

जो रूट की नाबाद 122 रन की पारी और ओली रॉबिंसन (58) के साथ उनकी आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ के चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए। भारत ने इसके जवाब में लंच तक कप्तान रोहित शर्मा (02) का विकेट गंवाकर 34 रन बनाए हैं।

इस तरह से वह इंग्लैंड से अभी 319 रन पीछे है। अनुभवी जेम्स एंडरसन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बेन फॉक्स के दस्तानों में समा गई। लंच के समय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 27 और शुभमन गिल चार रन पर खेल रहे थे। इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 302 रन से आगे बढ़ाई।

रविंद्र जडेजा (67 रन देकर चार विकेट) ने पहले सत्र में बाकी बचे तीन विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाई। रॉबिंसन ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाने के बाद अपना विकेट इनाम में दिया। उन्होंने रूट के साथ आठवें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। इससे इंग्लैंड पहले दिन लंच तक 112 रन पर 5 विकेट गंवाने के बावजूद चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

इंग्लैंड ने इसके बाद 241 रन जोड़े। रॉबिंसन ने मोहम्मद सिराज की दिन की पहली गेंद पर चौका लगाकर शानदार शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने आकाशदीप पर तीन चौके लगाए लेकिन जडेजा पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट इनाम में दिया। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ध्रुव जुुरेल के सुरक्षित दस्तानों में चली गई। जडेजा ने इसके बाद शोएब बशीर और एंडरसन को खाता भी नहीं खोलने दिया और इस तरह से इंग्लैंड की पारी का अंत किया।

Open in app