Highlightsशोभना आशा का महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किआरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171/6 रन बनाएजवाब में यूपी वॉरियर्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी
Womens Premier League 2024: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) सीजन -2 में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यूपी वॉरियर्स को 2 रन के मामूली अंतर से हराया। इस मुकाबले में वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171/6 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और मैच को 2 रनों से हार गई। आरसीबी की इस जीत में स्पिन गेंदबाज शोभना आशा का महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस उतार-चढ़ाव मैच में लक्ष्य का पीछा कर रही यूपी वॉरियर्स पहला झटका दूसरे ओवर में लगा, जब सलामी बल्लेबाज कप्तान अलिसा हेली को मोलीनेक्स ने बोल्ड कर दिया। इस समय वह 5 रन बनाकर खेल रही थीं। इसके बाद वृंदा दिनेश (10) भी जल्दी आउट हो गई। यानी टीम की सलामी जोड़ी ने कुछ खास योगदान नहीं दिया। लेकिन ग्रैस हैरिस (38) और श्वेता शेरावत (31) जब क्रीज पर बैटिंग कर रहीं थीं तो ऐसा लगा रहा था कि टीम आसानी यह मुकाबला अपने नाम कर लेगी। लेकिन दोनों के आउट होते ही मैच लगभग आरसीबी के पाले में चला गया। आरसीबी की तरफ से आशा के अलावा सोफी और जोर्जिया को एक-एक विकेट मिला।
आरसीबी की ओर से सब्बीनेनी मेघना (53 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (62 रन) ने अर्धशतक लगाए। जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर महिला टीम यूपी वारियर्स के खिलाफ छह विकेट पर 157 रन बना सकी। इन दोनों के अलावा सिर्फ कप्तान स्मृति मंधाना (13 रन) दोहरे अंक का स्कोर बना सकीं। यूपी वारियर्स के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने 24 रन देकर दो विकेट झटके।