Sachin Tendulkar 200 Hundred: 25 चौके 3 छक्के, अफ्रीकी गेंदबाजों की उड़ाई थी नींद, 14 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने ठोका था पहला दोहरा शतक

Sachin Tendulkar 200 Hundred: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने आज के दिन 14 साल पहले वनडे क्रिकेट में इतिहास बनाया था।

By धीरज मिश्रा | Published: February 24, 2024 09:52 AM2024-02-24T09:52:51+5:302024-02-24T10:06:50+5:30

india south africa sachin tendulkar becoming first batter to score ODI Double Hundred | Sachin Tendulkar 200 Hundred: 25 चौके 3 छक्के, अफ्रीकी गेंदबाजों की उड़ाई थी नींद, 14 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने ठोका था पहला दोहरा शतक

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर ने आज के दिन 14 साल पहले वनडे क्रिकेट में इतिहास बनाया थासचिन ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया थासचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों में 200 रन बनाए, अपनी पारी में 25 चौके और तीन छ्क्के लगाए

Sachin Tendulkar 200 Hundred: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने आज के दिन 14 साल पहले वनडे क्रिकेट में इतिहास बनाया था। सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था। सचिन यह कारनामा करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज और पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ग्वालियर में यह वनडे मैच खेला गया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों में 200 रन बनाए। सचिन मे अपनी पारी में 25 चौके और तीन छ्क्के लगाए थे।

सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर के मैदान में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाए थे। अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन के तो पसीने छूटने लगे थे। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 401 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 402 रन बनाने थे। भारत ने इस दौरान 8.02 की रन रेट के साथ रन बनाए। रन बनाने के लिए भारत ने 226 मिनट लिए। 

मैच में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर थी। लेकिन भारत को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर सहवाग के रूप में पहला झटका लगा। भारत का स्कोर महज 25 रन था। दूसरे छोड़ पर सचिन डटे हुए थे। तीसरे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी दिनेश कार्तिक और सचिन के बीच हुई। कार्तिक ने 79 रनों की पारी खेली।

भारत को दूसरे झटका कार्तिक के रूप में 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। भारत का स्कोर तब तक 219 पहुंच चुका था। इसके बाद सचिन का साथ निभाने के लिए यूसुफ पठान आए। उन्होंने सचिन के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाया। यूसुफ ने 23 गेंदों पर 36 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए। 42.5 ओवर में 248 रनों पर ढेर हो गए। भारत ने आसानी से यह मैच जीत लिया। 

Open in app